प्रचार ने पकड़ी रफ़्तार: कुमाऊँ सभा के प्रचार कार्य में तेज 21 December को होगा चुनाव

The campaign has picked up pace

The campaign has picked up pace

The campaign has picked up pace: 21 दिसंबर, 2025 को होने वाले कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के चुनाव में दोनों ग्रुपों की तरफ से चुनाव प्रचार का कार्य तेज हो गया है। इस चुनाव में गोकुल सिंह नगरकोटी की टीम गाय के चुनाव चिन्ह पर और सुमन शंकर तिवारी की टीम ध्वजा सहित भवन के चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है। सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस चुनाव में चार पदों प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि मुख्य संगठन सचिव का पद गोकुल नगर कोटी की टीम के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह बिष्ट ने निर्विरोध जीत लिया है। रविवार को दोनों टीमों ने ट्राइसिटी के अलग-अलग क्षेत्र में घर-घर जाकर तथा जनसभाएं आयोजित करके प्रचार किया। गोकुल नगरकोटी ने अपनी टीम के साथ पंचकूला सेक्टर 14,16,19, इंदिरा कॉलोनी तथा मनीमाजरा में प्रचार किया। गोकुल नगरकोटी ने सदस्यों को बताया कि कुमाऊं भवन बनाना, चंडीगढ़ से काठगोदाम तथा रामनगर जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव, महिलाओं तथा युवाओं की सभा में भागीदारी सुनिश्चित करना, मेधावी छात्र-छात्राओं तथा खिलाड़ियों को सम्मान एवं सहायता देना, उत्तराखंड से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ आने वाले रोगियों की सहायता करना, कुमाऊंनी भाषा तथा संस्कृति का संरक्षण और बढ़ावा, तथा मेरा गांव मेरा तीर्थ प्रोग्राम का आयोजन करना उनकी टीम के मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हर तरफ से भारी जन समर्थन मिल रहा है इसलिए उनकी टीम जीत के लिए आश्वस्त है। रविवार को उनके चुनाव प्रचार में चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष तथा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी, पूर्व प्रधान बचन सिंह नगरकोटी, पूर्व कोषाध्यक्ष थान सिंह बिष्ट, कुमाऊं युवा परिषद के संस्थापक सदस्य बाला दत्त बेलवाल, सभा के कई वरिष्ठ सदस्य, महिला एवं युवा शक्ति तथा काफी संख्या में अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।