BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम

Sudden Death Of 3 Brothers

Sudden Death Of 3 Brothers

शहडोल : Sudden Death Of 3 Brothers: जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन भाईयों की एक साथ मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीण व पुलिस बल पहुंचा वहीं पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है.

तीन भाइयों की एक साथ कैसे हुई मौत?

ये घटना शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहनिया के करहाई टोला की है. बताया जा रहा है कि शाम को 6:00 बजे ये दुखद घटना घटी है. दरअसल, स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन बच्चे घर लौट रहे थे, उस दौरान उनके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. इसी बात का फायदा उठाकर बच्चों ने पास ही से गुजरे एक सीजनल नाले के पास मस्ती का प्लान बनाया और वहां पहुंच भी गए.

जब वहां ये तीनों बच्चे पहुंचे, तो गांव का एक और बच्चा वहां पहले से ही मौजूद था, और जब ये तीनों बच्चे गहरे पानी में नहाने लगे तो पहले से मौजूद बच्चे ने उन्हें वहां जाने से मना भी किया लेकिन तीनों भाइयों ने उसकी एक बात नहीं मानी और नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए, जिसमें डूबने से तीनों की मौत हो गई.

बच्चे ने पुलिस को बताया खौफनाक सच

जो बच्चा पहले से वहां मौजूद था उसने इस पूरी घटना को देखा और गांव में आकर इसकी पूरी जानकारी लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस और गांव के लोग भी आनन फानन में वहां पहुंचे लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. ये हृदयविदारक घटना शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है, जो तीन बच्चे नाले में डूबने से मारे गए उनमें दो सगे भाई हैं, और एक रिश्ते का भाई बताया जा रहा है.

दो सगे तो एक रिश्ते का भाई था

पुलिस ने तीनों भाइयों के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के मुताबिक, '' तीन बच्चों की मौत हुई है. इस घटना में साहिल यादव उम्र 9 साल, शौर्य यादव उम्र 7 साल और शिवलाल यादव उम्र 10 साल की मौत हुई है. तीनों रोहनिया गांव के केरहाटोला के रहने वाले थे, इस घटना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.''