Kalkaji Sevadar Murder: दिल्ली कालकाजी मंदिर के सेवादार की बेरहमी से हत्या, प्रसाद में चुन्नी न देने के चलते वारदात

दिल्ली से विचलित करने वाला वीडियो; कालकाजी मंदिर के सेवादार की बेरहमी से सरेआम हत्या, प्रसाद में चुन्नी न देने के चलते वारदात

Delhi Kalkaji Temple Sevadar Murder Disturbing Video Viral

Delhi Kalkaji Temple Sevadar Murder Disturbing Video Viral

Kalkaji Temple Sevadar Murder: राजधानी दिल्ली में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा। छोटी-छोटी बात पर लोग एक-दूसरे की जान ले रहे हैं। अब दिल्ली से हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है। जिसने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है। दरअसल दिल्ली के कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की बेरहमी से सरेआम हत्या कर दी गई। सेवादार को तब तक लाठी-डंडों और लात-मुक्कों से पीटा गया। जब तक उसकी जान नहीं चली गई। वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जो कि विचलित करने वाला है।

प्रसाद में चुन्नी न देने के चलते वारदात

बताया जाता है कि, हत्या की यह वारदात शुक्रवार रात 9 बजे के करीब की है। जब कुछ लोग कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह से प्रसाद में चुन्नी मांगी। इस दौरान चुन्नी न मिलने पर उन लोगों की सेवादार योगेंद्र सिंह से कहासुनी हो गई और इसके बाद आरोपियों ने सेवादार पर डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया। इधर मंदिर के पास झगड़े की सूचना पर PCR मौके पर पहुंची लेकिन तब तक योगेंद्र सिंह की पीट-पीटकर हत्या की जा चुकी थी।

एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

हैरानी की बात है कि जब यह वारदात हो रही थी तो आसपास लोग मौजूद थे लेकिन सेवादार योगेंद्र सिंह को बचाने की कोशिश नहीं की गई। लोगों के सामने ही आरोपी जमीन पर पड़े योगेंद्र सिंह पर लाठी बरसाते रहे। फिलहाल यह जानकारी मिल रही है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। बाकी की तलाश जारी है। वहीं हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी स्तब्ध रह जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि बात बस इतनी थी कि प्रसाद में चुन्नी नहीं दी। उन्होंने हत्या कर दी।

चेतावनी (वीडियो विचलित करने वाला है)


केजरीवाल ने कहा- ये कानून व्यवस्था की विफलता

कालकाजी मंदिर हत्या वारदात पर विपक्ष ने दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?

आतिशी ने कहा- सुरक्षा भगवान भरोसे है

वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, ''कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या ने साफ़ कर दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों को न पुलिस का डर है, न कानून का.. आज दिल्ली जंगलराज में बदल चुकी है, जहाँ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम दिल्लीवासी की सुरक्षा भगवान भरोसे है। बीजेपी की 4 इंजन की सरकार पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी है।''

सौरभ भारद्वाज बोले- कैसे हिंदू बन गए हैं हम

वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कालकाजी मंदिर में प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या की गई। कल रात की घटना है, मंदिर के सेवादार की ऐसी निर्मम हत्या? कैसे हिंदू बन गए हैं हम लोग? दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पुलिस बस राजनैतिक कामों में व्यस्त है। पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है। चोर गुण्डे गैंसगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते। उन्हें लगता है पैसे से सब कुछ मैनेज हो जाएगा।