नीतीश राणा ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, 8 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंची वेस्ट दिल्ली लायंस

Delhi Premier League 2025

Delhi Premier League 2025

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का क्वालीफायर-2 मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच शनिवार को खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली ने 139 रन बनाए. जवाब में वेस्ट दिल्ली ने लक्ष्य को 17.3 ओवरों में हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज और फाइनल में जगह बनाई. कप्तान नितीश राणा ने एलिमिनेटर के बाद क्वालीफायर में भी विस्फोटक बल्लेबाजी की, उनके साथ आयुष दोसेजा (54) ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली.

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में 16 रन पर गिर गया, अंकित कुमार 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कृष यादव ने दोसेजा के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी की. यादव 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए कप्तान नितीश राणा ने आयुष दोसेजा के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

नितीश राणा ने फिर खेली विस्फोटक पारी

नितीश ने क्वालीफायर-2 में 26 गेंदों में 173.08 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 45 रन बनाए, इसमें 2 छक्के और 4 चौके लगाए. आयुष ने 49 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए. इससे पहले एलिमिनेटर मैच में नितीश राणा ने 55 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली थी.

इससे पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए अर्पित राणा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए थे. 38 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जड़े. वेस्ट दिल्ली के लिए सबसे अधिक विकेट मनन भारद्वाज ने लिए, उन्होंने 4 ओवरों के अपने स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. तिषांत डाबला और अनिरुद्ध चौधरी ने 2-2 विकेट लिए.

DPL 2025 में मिलेगा नया चैंपियन

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की विजेता ईस्ट दिल्ली राइडर्स बाहर हो गई है. यानी ये कंफर्म हो गया है कि इस बार कोई टीम अपना पहला डीपीएल खिताब जीतेगी. इससे पहले क्वालीफायर-1 में ईस्ट दिल्ली को हराकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच आज (31 अगस्त) अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा.