कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल, केस दर्ज

Injured by Axe Attack
जींद --कर्मबीर सिंह: Injured by Axe Attack: पुलिस चौंकी नगूरा द्वारा बधाना निवासी एक युवक की शिकायत के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बधाना निवासी नरेंद्र ने बताया कि गांव में आधा एकड़ जमीन पर परिवारिक विवाद चल रहा है। 28 अगस्त को सुबह 11 बजे चाचा प्रवीण के साथ गांव में स्थित मैडिकल स्टोर की दुकान के अंदर बैंच पर बैठे थे। इस दौरान अचानक दुकान में आए गांव के ही प्रशांत ने ताऊ जयवीर के बहकावे में आकर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर घायल दिया। कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद साथ में बैठे चाचा ने उक्त युवक का हाथ पकड़कर मामला शांत करवा दिया और घायल को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। नरेंद्र ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया है कि पुलिस द्वारा घायल के ब्यान के आधार पर मामले की जांच कर आरोपी प्रशांत के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है।