Air India विमान के इंजन में लगी आग; दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी, पायलट का हवा में ही यू-टर्न, इमरजेंसी लैंडिंग

Delhi-Indore Air India Plane Engine Fire News Update

Delhi-Indore Air India Plane Engine Fire News Update

Air India Plane Fire: दिल्ली से इंदौर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान (AI-2913) में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आज रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट कॉकपिट में पायलट को मिला। अलर्ट मिलते ही पायलट ने बिना देर किए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया।  

एक इंजन पर हवा में यू-टर्न लिया

बताया जाता है कि अलर्ट मिलते ही पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और तुरंत दाहिना इंजन बंद कर दिया था। इसके बाद एक इंजन पर हवा में यू-टर्न लिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हालांकि, विमान में खराबी की सूचना और इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी यात्रियों को जब हुई तो उनकी सांसें एक बार के लिए अटक गईं। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वहीं रनवे पर मौजूद एयर स्टाफ और फायर ब्रिगेड ने विमान की जांच की।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की

एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया। जिससे उन्हें इंदौर भेजा गया. जबकि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया। हम इस मामले की आगे की जांच और कार्रवाई कर रहे हैं।

अहमदाबाद विमान हादसे से कांप उठा था देश

ज्ञात रहे कि 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध रह गया था। यह भयावह से भी भयावह हादसा था। जिसने भी हादसे का मंजर देखा वो दहल उठा। हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, विमान जिस मेडिकल हॉस्टल इमारत से टकराया, उसमें मौजूद कई लोग भी मारे गए। इस तरह हादसे में विमान के 241 लोगों समेत 260 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की जान भी चली गई थी। सिर्फ एक अकेला व्यक्ति किसी चमत्कार से जिंदा बच पाया था। विमान लंदन जा रहा था।