UP में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कानपुर देहात और श्रावस्ती के हटाए गए SP

UP 8 IPS Transfer CM Yogi

UP 8 IPS Transfer CM Yogi

लखनऊ: UP 8 IPS Transfer CM Yogi: योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई है. इस बार 8 आईपीएस के तबादले किए गए हैं. इसमें तीन जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. उत्तर प्रदेश में भवनों तथा मेट्रो आदि की सुरक्षा के लिए नवगठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के सेनानायक राहुल भाटी को श्रावस्ती का एसपी बनाया गया है. इस क्रम में सेनानायक 38वीं वाहिनी, अलीगढ़ से श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात भेजा गया है.

क्रमांक अधिकारी का नाम व बैच कहां से कहां को
1 राम सेवक गौतम, आईपीएस-एसपीएस-2013 पुलिस अधीक्षक, शामली। पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मुरादाबाद।
2 अरविन्द मिश्र, आईपीएस-एसपीएस-2015 पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक, ई०ओ०डब्ल्यू०, उ०प्र०, लखनऊ।
3 घनश्याम, आईपीएस-एसपीएस-2015 पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, उ०प्र०, लखनऊ।
4 श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, आईपीएस-आरआर-2017 सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़। पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात।
5 राहुल भाटी, आईपीएस-आरआर-2018 पुलिस अधीक्षक, एस०एस०एफ० लखनऊ। पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती।
6 लाखन सिंह यादव आईपीएस-आरआर-2018 पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर। सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़।

 

 

 

7 नरेन्द्र प्रताप सिंह, आईपीएस-एसपीएस-0 पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत। पुलिस अधीक्षक, शामली।
8 डॉ० प्रवीण रंजन सिंह, आईपीएस-एसपीएस-0 पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर।

शासन द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक शामली के पद पर तैनात राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के पद पर तैनात अरविंद मिश्रा को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, लखनऊ स्थानांतरित किया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती के पद पर तैनात घनश्याम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा सेनानायक 38वीं वाहिनी अलीगढ़ से श्रद्धा नरेंद्र पांडे को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है.

पुलिस अधीक्षक स्पेशल सुरक्षा बल लखनऊ राहुल भाटी को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की नई जिम्मेदारी दी गई है. लाखन सिंह यादव को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में तैनात थे. इसी तरह पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक शामली बनाया गया है. डॉ. प्रवीन रंजन सिंह पुलिस उपायुक्त/ अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है.

बता दें कि इसके पहले योगी सरकार ने 27 अगस्त को 4 आईपीएस का ट्रांसफर किया था. जबकि इसके एक दिन पहले 5 आईपीएस का ट्रांसफर हुआ था. इस तरह 24 घंटे में 9 अफसरों का तबादला हुआ. इसमें आईपीएस विजय सिंह मीना को लखनऊ से सीतापुर, आकाश कुलहरि को लखनऊ से झांसी, झांसी के डीआईजी केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद, कल्पना सक्सेना को गाजियाबाद से मेरठ भेजा गया.