Blast in Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में धमाका: एक की हुई मौत, 2 घायल; सिलेंडर या कंप्रेसर फटने की आशंका

बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में धमाका: एक की हुई मौत, 2 घायल; सिलेंडर या कंप्रेसर फटने की आशंका

Bhawana Factory

Explosion in Bawana Industrial Area: One dead, 2 injured;

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक मैटल कोटेड फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन मंजिला इमारत का भूतल पूरी तरह ढह गया। हादसे में फैक्ट्री मालिक निजामुद्दीन के 35 वर्षीय बेटे नाजिम की मौत हो गई। 

घटना में दो अन्य लोग घायल हुए। आजमगढ़ के देबौदा गांव निवासी अखिलेश (22) को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फैक्ट्री के पास सड़क किनारे सैलून चला रहा एक युवक भी मलबे की चपेट में आकर जख्मी हुआ।

यह हादसा शनिवार शाम साढ़े छह बजे बवाना स्थित डीएसआइडीसी सेक्टर-एक के प्लाट संख्या 86 में हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। दूसरी मंजिल को भी नुकसान पहुंचा।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर या कंप्रेसर विस्फोट का मामला लगता है। फैक्ट्री को न्यू मुल्तान नगर (पश्चिम विहार) निवासी निजामुद्दीन ने किराए पर ले रखा था। यहां रैक कोटिंग का काम होता था।

दमकल विभाग को शाम 6:37 बजे सूचना मिली। राहत एवं बचाव कार्य के लिए छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। विस्फोट के बाद फैक्ट्री के कुछ हिस्से में आग भी लग गई थी। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है और बीएनएस के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।