BJP ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिल्ली में पद संभाला
BJP Appoints Piyush Goyal As Election Incharge Of Tamil Nadu Election
BJP Appoints Election Incharges: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटते-हटते जेपी नड्डा कुछ अहम नियुक्तियां कर गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु और असम के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी और चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को तमिलनाडू चुनाव की कमान दी गई है। गोयल को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए तमिलनाडू का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुरलीधर मोहोल को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को असम चुनाव की कमान सौंपी गई है। पांडा को बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ असम का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि सुनील कुमार शर्मा और दर्शन बेन को चुनाव सह-प्रभारी लगाया गया है। मसलन अब बीजेपी का पूरा फोकस 2026 की तैयारी पर है। 2026 में पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजना है। इससे पहले ही बीजेपी ग्राउंड पर आती दिख रही है और पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है।

नितिन नबीन ने दिल्ली में पद संभाला
बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज दिल्ली में पद संभाल लिया है। दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन ने तत्कालीन अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नितिन नबीन के स्वगत के लिए पार्टी के कई और भी बड़े-छोटे नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नितिन नबीन सोमवार दोपहर ही बिहार से दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली पहुँचने पर एयरपोर्ट पर ही उनका शानदार स्वागत किया गया था। इसके बाद वह जब बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो यहां भी उनका भव्य स्वागत हुआ।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। संगठन और सरकार दोनों स्तर पर नितिन नबीन के लंबे अनुभव और प्रभावी काम को देखते हुए बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने उन्हें ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी। नितिन बिहार की राजनीति में एक दिग्गज युवा चेहरा हैं और वह 5 बार के विधायक हैं। वह कायस्थ समुदाय से आते हैं और नबीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं। वह बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं।
Shri Nitin Nabin’s felicitation as BJP National Working President at BJP HQ in New Delhi. https://t.co/yelb7azKvw