मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 28 अक्तूबर को
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 28 अक्तूबर को

Oath taking Ceremony

Oath taking Ceremony

हाल ही में मनोनीत 9 पार्षदों को एमसी बिल्डिंग के असेंबली हाल में शपथ दिलायेंगे डीसी

चंडीगढ़, 26 अक्तूबर (साजन शर्मा)
चंडीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद आगामी 28 अक्तूबर को सुबह 11 बजे सेक्टर 17 में स्थित मयूनिसिपल कारपोरेशन की नई बिल्डिंग के असेंबली हाल में शपथ लेंगे। डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी पत्र में मयूनिसिपल  कारपोरेशन एक्ट, 1976 के सेक्शन 35 का हवाला देते हुए यह पत्र जारी किया गया है। डीसी विनय प्रताप सिंह मनोनीत किये गए 9 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। सभी  मनोनीत पार्षदों को हिंदी, पंजाबी या अंग्रेजी या अन्य भारतीय भाषा में शपथ लेने का विकल्प होगा। तय शिड्यूल के मुताबिक सुबह 11 बजे सभी मनोनीत पार्षद एकत्रित होंगे। 11 बजकर दो मिनट पर डीसी के साथ असेंबली हाल में दाखिल होकर डायस पर पहुंचेंगे। 11 बजकर तीन मिनट पर राष्ट्रगान होगा। 11 बजकर 5 मिनट पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर प्रोसिडिंग आगे बढ़ाने की परमिशन लेंगे।

Read Also: पीयू के वैज्ञानिकों ने तैयार की ऐसी डाई जो नहीं पहुंचायेगी शरीर को नुकसान

इसके बाद वह नोमिनेटिड सदस्यों की नोटीफिकेशन पढ़ेंगे। 11 बजकर 7 मिनट पर सीरियर नंबर के हिसाब से मनोनीत पार्षद शपथ लेंगे। डीसी विनय प्रताप सिंह शपथ दिलायेंगे। 11 बजकर 19 मिनट पर फिर राष्ट्रगान होगा व 11 बजकर 20 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो जाएगा।  इस समारोह के लिए सिटिंग अरेंजमेंट एमसी जारी करेगा। जिस भी मनोनीत पार्षद का नाम शपथ के लिए बुलाया जाएगा, एमसी की ओर से नियुक्त अफसर उसे डायस की ओर लेकर जाएगा। पहले पार्षद को शपथ रजिस्टर पर साइन करने होंगे। एमसी के सेक्रेट्री भी बतौर गवाह इस रजिस्टर पर साइन करेंगे। डिप्टी कमिशनर इसे अटेस्ट करेंगे। इसे एमसी स्थाई रिकार्ड के तौर पर अपने पास रखेगी। शपथ के बाद पार्षद अपनी तय की गई सीट पर जाकर बैठ जाएंगे। एमसी को इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी पार्षदो

Read Also: चंडीगढ़ में कॉलेज छात्रा का खौफनाक कदम: पढ़ने आई थी, पल में बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंची, और फिर