Chandigarh College Girl Student Jumped From The Fourth Floor And Die
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

चंडीगढ़ में कॉलेज छात्रा का खौफनाक कदम: पढ़ने आई थी, पल में बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंची, और फिर 'मौत की छलांग' से मचा हड़कंप

Chandigarh College Girl Student Jumped From The Fourth Floor And Die

Chandigarh College Girl Student Jumped From The Fourth Floor And Die

Chandigarh College Girl Student Jumped From The Fourth Floor And Die : चंडीगढ़ से एक कॉलेज छात्रा का खौफनाक कदम सामने आया है| शहर के सेक्टर-42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (GCG) की एक छात्रा (Girl Student) ने यहां बिल्डिंग की चौथी मंजिल से अचानक नीचे छलांग लगा दी| जिससे छात्रा की मौत हो गई और मौके पर हड़कंप मच गया|

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा की पहचान सेक्टर-39 की रहने वाली इशिता (19 वर्ष) के रूप में बताई जा रही है| मृतक इशिता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 36 थाना पुलिस ने मृतक इशिता के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है और आगे की जांच के साथ बनती करवाई कर रही है| पुलिस इशिता के परिवार के साथ उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताक्ष करेगी| इशिता के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है| बताया जा रहा है कि इशिता की मां पुलिस में है|

मानसिक परेशानी से जूझ रही थी इशिता

जानकारी मिल रही है कि, मृतक इशिता मानसिक परेशानी से जूझ रही थी और माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया| बताते हैं कि, जब आज बुधवार सुबह इशिता कॉलेज पहुंची तो उससे मिलने वालों को ये एहसास भी नहीं हुआ कि वह कुछ ऐसा भी करेगी| इशिता सबके बीच से अचानक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चली गई| इस बीच एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा इशिता को चौथी मंजिल पर देखने की बात भी कही जा रही है| बताया जाता है कि, सिक्योरिटी गार्ड इशिता को चौथी मंजिल पर देख उसे नीचे उतारने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता उसने नीचे छलांग लगा दी|

फौरन ले जाया गया अस्पताल

जानकारी के अनुसार, इशिता जैसे ही कॉलेज बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिरी तो कॉलेज प्रशासन और वहां मौजूद स्टूडेंट्स सकते में आ गए| इधर, कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और इसके साथ ही इशिता को फौरन अस्पताल ले जाया गया| लेकिन इशिता की मौत मौके पर ही हो चुकी थी| डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|