Chandigarh- चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इनवैलिड किए गए 8 बैलेट पेपर वैलिड किए, AAP के कुलदीप कुमार मेयर घोषित

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इनवैलिड किए गए 8 बैलेट पेपर वैलिड किए, AAP के कुलदीप कुमार मेयर घोषित

Supreme Court Judgement Chandigarh Mayor Election News Update

Supreme Court Judgement Chandigarh Mayor Election News Update

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय संवैधानिक बेंच ने आदेश दिया है कि मेयर चुनाव में इनवैलिड किए गए 8 बैलेट पेपर (वोट) वैलिड माने जाएंगे। इस तरह से बेंच ने आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है।

बेंच ने कहा कि, चुनाव के दौरान याचिकाकर्ता कुलदीप कुमार को कुल 20 वोट पड़े थे लेकिन उनमें से 8 वोट गलत तरीके से इनवैलिड कर दिये गए और इस तरह से उन्हें 12 वोट मिल पाये। जबकि प्रतिवादी पक्ष को 16 वोट मिले और उस पक्ष की जीत हो गई। लेकिन अब इनवैलिड हुए 8 वोट वैलिड होने के बाद याचिकाकर्ता कुलदीप कुमार के पास वोटों की संख्या 20 हो गई है। इसलिए कुलदीप कुमार को नवनिर्वचित मेयर घोषित किया जाता है।

अनिल मसीह द्वारा घोषित रिजल्ट रद्द

बेंच ने कहा कि, पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा घोषित गैरकानूनी रिजल्ट रद्द किया जाता है। इसके अलावा बेंच ने कहा कि अनिल मसीह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत उपयुक्त कार्रवाई बनती है। बेंच ने रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को आदेश दिया है कि अनिल मसीह को नोटिस जारी कर यह पूछा जाये कि क्यों न उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत कार्रवाई शुरू की जाए।

BJP को बहुत बड़ा झटका

माना जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट से दोबारा मेयर चुनाव कराने का फैसला आयेगा। फिलहाल बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है। हाल ही में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद तोड़कर अपने खेमे कर लिए थे ताकि अगर दोबारा चुनाव हो तो उसके पास बहुमत रहे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की रणनीति पर पानी फेर दिया। मालूम रहे कि, पिछले दिनों बीजेपी के मनोज सोनकर ने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था।

AAP में जश्न का माहौल

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कुलदीप कुमार के मेयर बनने से आम आदमी पार्टी और काँग्रेस गठबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी के नेता-कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा- सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत आख़िरकार संविधान और लोकतंत्र की हुई। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया।

केजरीवाल ने कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बधाई दी। केजरीवाल ने कहा- कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। कुलदीप को INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।

AAP के कुलदीप कुमार को पड़े इनवैलिड हुए 8 वोट

सीजेआई ने जब सभी 8 बैलेट पेपर जांचे तो यह पाया कि सभी के सभी वोट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को पड़े हैं। इस बीच सीजेआई ने अनिल मसीह के उस बयान पर भी टिप्पणी की। जिसमें मसीह ने कहा था कि, उन्होने इनवैलिड किए गए 8 बैलेट पेपर पर इसलिए निशान लगाए क्योंकि वो इनवैलिड करने योग्य थे और उनकी पहचान अलग रहे। दरअसल, बैलेट पेपर देखने के बाद CJI ने मसीह से कहा कि किस आधार पर बैलेट पेपर इनवैलिड करने योग्य दिख रहे हैं?

अनिल मसीह के वीडियो क्लिप कोर्ट में चलाये गए

एक तरफ जहां बेंच ने बैलेट पेपर जांचे तो वहीं साथ-साथ 30 जनवरी के अनिल मसीह के वीडियो क्लिप भी कोर्ट में चलाये गए। इस दौरान अलग-अलग वीडियो क्लिप में अनिल मसीह की हरकत देख कोर्ट में CJI और अन्य जज व वकील हँसते-मुस्कुराते नजर आये। वहीं सीजेआई ने कहा कि सभी को वीडियो देखने दीजिए। थोड़ा मनोरंजन सबके लिए अच्छा है।