पंजाब में नुकसान की भरपाई के लिए होगी विशेष गिरदावरी, विधायक ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दिए निर्देश

पंजाब में नुकसान की भरपाई के लिए होगी विशेष गिरदावरी, विधायक ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दिए निर्देश

Special Girdawari will be done to Compensate the loss

Special Girdawari will be done to Compensate the loss

फाजिल्का, (मदन/सोनू)। Special Girdawari will be done to Compensate the loss: फाजिल्का के विधायक नरिन्दर पाल सिंह सवना ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुहार जमशेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और पाकिस्तान की ओर से आए बाढ़ के पानी से प्रभावित खेतों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि यह गांव अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बिलकुल निकट स्थित है और पाकिस्तान की तरफ से आए बाढ़ के पानी ने खेतों को प्रभावित किया है।

विधायक ने कहा कि वे अधिकारियों को मौके पर लेकर पहुंचे हैं और गांववासियों को आश्वस्त किया कि हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी तथा किसानों को मुआवज़ा दिया जाएगा।

इससे पहले, देर रात उन्होंने गांव जंडवाला मीरा सांगला का दौरा कर यहां जल निकासी के चल रहे कार्य का जायज़ा लिया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गिरदावरी का कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभावित किसान को सरकारी नियमों के अनुसार मुआवज़ा दिया जाएगा तथा मकानों के हुए नुकसान का भी आकलन कर मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार मज़बूती से लोगों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर उनके साथ खजान सिंह पटवारी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह नूर शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।