पंचकूला में झपटमार बेखोफ, अब महिला का पीछा कर बालिया छीनी
BREAKING
पंजाब में AAP विधायक का इस्तीफा; पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने MLA पद छोड़ा, लिखा- मेरा दिल भारी, अब मैं राजनीति छोड़ रही दरिंदगी! स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप; चालक ने ही हवस का शिकार बनाया, घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी, तब हुआ खुलासा मोदी के रहते प्रधानमंत्री का पद सालों तक खाली नहीं; सांसद निशिकांत दुबे का बयान- BJP बिना मोदी के 150 सीटें भी नहीं जीत सकती भारत-पाकिस्तान युद्ध में 5 फाइटर जेट गिराए गए; राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, फिर से कहा- मैंने व्यापार की धमकी से युद्ध रुकवा दिया पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार

पंचकूला में झपटमार बेखोफ, अब महिला का पीछा कर बालिया छीनी

Snatcher in Panchkula fearless

Snatcher in Panchkula fearless

Snatcher in Panchkula fearless: शहर में महिलाओं के कानों से सोने की बालियां छीनने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात को सेक्टर 16 में रिक्शा से घर जा रही महिला के कानों से बाइक सवार झपटमारो ने सोने की बालियां छीन ली। झपटमार वालो कि सीसीटीवी  फुटेज भी सामने आई है। सेक्टर 14 पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश जुट गई है। दो सप्ताह में ये तीसरी वारदात है। पुलिस एक भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

सेक्टर 16 निवासी अनिता ने बताया कि वे अपनी दुकान सेक्टर 9 से अपने घर रिक्शा से जा रही थी। जैसे ही व अपने घर पहुची। तो बाइक सवार उसका पीछा करते हुए उसके घर तक आ आगये। और उसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर रिक्शा पर चरकड़कर उसके कानों से दोनों बालिया छीनकर मौके से फरार हो गए।

तुरंत महिला ने की सूचना पुलिस को दी और मौके पर सेक्टर 16 की चौकी के पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच के तीनों टीम में भी मौके पर पहुंची। और आसपास पर लगे सीसीटीवी चेक किया गए। और एक सीसीटीवी में और वीडियो आ गई जिसमें युवक महिला का पीछा करते नज़र आ रहे है।