Major train accident in Assam: Several elephants run over by असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस से कट गए कई हाथी, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस से कट गए कई हाथी, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

undefined

Major train accident in Assam: Several elephants run over by

असम में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, ट्रेन में सवार किसी भी यात्री कोचोट नहीं आई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्यादातर मारे गए हैं, यह घटना उस स्थान पर घटी जहां हाथियों का गलियारा नहीं है, लोको पायलट ने हाथियों के झुंड को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए, ट्रेन फिर भी हाथियों से टकरा गए और हादसा हो गया.ट्रेन हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में हुआ.

दुर्घटना स्थल गुवाहाटी से करीब 125 किलोमीटर दूर है. रेस्क्यू ट्रेन अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पटरी से उतरने और पटरियों पर हाथियों के शव मिलने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल बंद हैं.