बीस ग्राम हेरोइन समेत तस्कर काबू

बीस ग्राम हेरोइन समेत तस्कर काबू
मोहाली। फेज-8 पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन समेत एक तस्कर को काबू किया है। आरोपी के पास कंप्यूटराइज्ड तराजू व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान नरिंदर सिंह निवासी बुड़ैल चंडीगढ़ के रूप में हुई हैं। आरोपी पर एनडीपीएस तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-69 के पास पानी वाली टंकी के पास से दबोचा। आरोपी उस समय गिरफ्तार किया गया, जब पैदल जा रहा था। अचानक पुलिस अधिकारियों को नाकाबंदी करता देख रूक गया। दूसरी ओर, पुलिस ने शक जताते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी जेब में से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।