चंडीगढ़ में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: 1 किलो अफीम के साथ तस्कर को दबोचा, उधर 23 साल के एक लड़के से भी 55 ग्राम हेरोइन जब्त

चंडीगढ़ में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: 1 किलो अफीम के साथ तस्कर को दबोचा, उधर 23 साल के एक लड़के से भी 55 ग्राम हेरोइन जब्त

Smuggler arrested with one kg opium in Chandigarh

Smuggler arrested with one kg opium in Chandigarh

Chandigarh News : चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच बेहद एक्टिव रहती है और अब इसका एक बड़ा एक्शन सामने आया है| क्राइम ब्रांच ने शहर में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार किये गए तस्कर के पास से 1 किलो अफीम की बरामदगी हुई है| इसके साथ ही उक्त नशा तस्कर की पहचान उत्तराखंड के रहने वाले 34 वर्षीय शशिकांत के रूप में हुई है। वहीं, क्राइम ब्रांच ने आरोपी शशिकांत को जिला अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड हासिल कर ली है| इस दौरान आरोपी शशिकांत से नशे के पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताक्ष की जाएगी|

कैसे आया गिरफ्त में ...

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच पुलिस एसएसपी क्राइम मनोज कुमार मीणा के दिशा निर्देशों के चलते और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई| जिसे क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने लीड किया| सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार अपनी टीम के साथ बीते शुक्रवार को शाम थाना 31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार अपनी टीम के साथ सेक्टर 47 सी/डी टर्न के पास पहुंचे तो इस दौरान यहां से गुजर रहे आरोपी शशिकांत को संदिग्धता के तौर ओर रोका गया| आरोपी शशिकांत को रोककर जब उससे पूछताक्ष की गई और तलाशी ली गई तो कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई।

इधर 23 साल के एक लड़के से भी 55 ग्राम हेरोइन जब्त...

वहीं, नशे के एक अन्य मामले में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला तरनतारन के रहने वाले 23 वर्षीय रशपाल सिंह उर्फ दलजीत के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पुलिस शुक्रवार को थाना-36 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस आईएसबीटी सेक्टर 43 बस स्टैंड की पिछली साइड पहुंची तो सामने से आ रहा रशपाल सिंह एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी