Single window system will be strengthened for the convenience of investors in Punjab

पंजाब में अब होगा बड़ा निवेश : मुख्यमंत्री ने किया निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और मज़बूत करने का ऐलान  

CM-Punjab--1

Single window system will be strengthened for the convenience of investors in Punjab

Single window system will be strengthened for the convenience of investors in Punjab  : चंडीगढ़। पंजाब में कारोबार के लिए सुविधाएं देकर और निवेश समर्थकीय माहौल (investment friendly climate) सृजन कर राज्य को बड़े औद्योगिक और निर्यात हब (Industrial & Export Hub) में बदलने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Man) ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और मज़बूत कर रही है।  

अब तक सिंगल विंडो सेवा एक दिखावा था

यहाँ कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Confederation of Indian Industry) (सी.आई.आई.) की उत्तरी क्षेत्र काउंसिल की पाँचवी मीटिंग (Fifth meeting of the Northern Areas Council) के दौरान डैलीगेट्स के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले सिंगल विंडो सेवा (single window service) केवल एक दिखावा था, जो किसी सार्थक उद्देश्य से वंचित था, जिसने न केवल संभावित निवेशकों को निराश किया, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास (industrial development) में भी रुकावट खड़ी की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है कि निवेशकों को इस विंडो पर सभी सुविधाएं सुचारू ढंग से और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के बिना मिल सकें। भगवंत मान ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने और औद्योगिक विकास एवं ख़ुशहाली (industrial growth and prosperity) का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

सीआईआई के प्रयासों की सराहना की / Appreciated the efforts of CII

मुख्यमंत्री ने सी.आई.आई. (CII) द्वारा उद्योगों की मदद करने और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल (business friendly environment) सृजन करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना (appreciate the efforts) की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश के माहौल को प्रोत्साहित करने, सभी के लिए रोजग़ार के उचित अवसर पैदा करने, मानक बुनियादी ढांचे (standard infrastructure) तक पहुँच प्रदान करने, प्रशासन में और ज्यादा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित बनाने के लिए बहुत से प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सामान की ढुलाई (carriage of goods) में सुविधा के पक्ष से देश भर में तीसरे स्थान पर है, क्योंकि राज्य के पास पाँच इनलैंड कंटेनर डीपूओं (आई.सी.डी.) के साथ ढुलाई का मज़बूत आधार है।  

उद्योगों को कम दरों पर बिजली की पेशकश / Offering electricity to industries at low rates

उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि राज्य सभी उद्योगों के लिए बिजली की सबसे कम दरों की पेशकश करता है और भारत सरकार की बिजऩेस रिफॉर्मज़ एक्शन प्लान (बी.आर.ए.पी.) की रिपोर्ट में कारोबार करने की सुविधा के पक्ष से तेज़ी से सुधार करने वाले राज्य के रूप में पंजाब का नाम आया है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब ने प्रक्रियाओं को सरल और डिजीटाईजेशन (Digitization), छोटे अपराधों को अपराध मुक्त (crime free) करने और अनावश्यक कानूनों को ख़त्म करने का काम किया है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में इस समय 1000 से अधिक कौशल विकास केंद्र (Skill development center) हैं और पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन (पीएसडीएम) के पास 250 से अधिक सूचीबद्ध प्रशिक्षण हिस्सेदार हैं, जिससे शिक्षित मानव संसाधन का एक बड़ा पूल बनाने के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं का सबकी पहुँच वाला नेटवर्क कायम किया गया है।  

राज्य में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित इनोवेशन मिशन पंजाब की स्थापना / Establishment of Innovation Mission Punjab dedicated to encourage entrepreneurship in the state

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्ट अप पंजाब (start up punjab), स्टार्ट-अप्स के लिए निवेशक समर्थकीय माहौल सृजन कर उद्यमिता को प्रोत्साहित करता है और राज्य में उद्यमिता एवं नवीनता को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित इनोवेशन मिशन पंजाब (Innovation Mission Punjab) की स्थापना की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Govt.) जल्द ही अगले कुछ महीनों में अपनी नई औद्योगिक विकास नीति लाएगी, जो अगले पाँच सालों के लिए पंजाब की औद्योगिक नीति की रूप-रेखा तैयार करेगी। भगवंत मान (Bhagwant Man) ने कहा कि राज्य सरकार को सभी हिस्सेदारों से कीमती सुझाव प्राप्त हुए हैं और उनको नई औद्योगिक नीति 2022 (Industrial policy 2022) में शामिल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  

पंजाब जल्द करेगा ईवी नीति शुरू / punjab will soon start ev policy

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) (ई.वी.) की विशाल संभावना को लम्बे समय का सतत समाधान मानते हुए पंजाब राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों और इनके पुर्जों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही ईवी नीति (EV Policy) शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब निवेशकों के तजुर्बे को बेहतर बनाने, व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बनाने और पालना को अधिक सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत मान ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों को अगले साल 23 और 24 फरवरी को होने वाले प्रगतिशील पंजाब (Progressive Punjab) निवेशक सम्मेलन (investor conference) में शामिल होने का न्योता भी दिया।  

भारत के कुल उत्पादन का 3.68 प्रतिशत कपास पंजाब की देन / Punjab accounts for 3.68 percent of India's total cotton production.

विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की उपलब्धियों को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को भारत का अन्न-भंडार माना जाता है और देश में चावल एवं गेहूँ के कुल उत्पादन में पंजाब तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व और संतुष्टी की बात है कि पंजाब भारत के 10 कपास उत्पादक राज्यों (cotton producing states) में शामिल है, जो भारत के कुल उत्पादन का 3.68 प्रतिशत बनता है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब बलैंडिड यार्न (Punjab Blended Yarn) के उत्पादन में पहले नंबर पर है और देश में चौथे नंबर पर स्पिनिंग क्षमता रखता है, उन्होंने कहा कि पंजाब हौजऱी के उत्पादन (Production of Punjab Hosiery) में भी पहले स्थान और खेल के सामान के उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।  

पंजाब साइकिलों के निर्यात पर नंबर वन / Number one on export of Punjab cycles

पंजाब का उद्योग विश्व स्तर पर मुकाबले के योग्य होने पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में साइकिलों के निर्यात  (export of bicycles) में राज्य पहले नंबर पर है, क्योंकि भारत में 75 प्रतिशत से अधिक साइकिलें और 92 प्रतिशत साइकिल के पुर्जे पंजाब में ही बनते (92 percent of bicycle parts are made in Punjab only) हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भारत में हैंड टूल्ज़ और मशीन टूल्ज़ के उत्पादन में पहले नंबर पर है और भारत से हैंड टूल्ज़ और मशीन टूल्ज़ के निर्यात में पंजाब का 26 प्रतिशत हिस्सा है। भगवंत मान (Bhagwan Man) ने आगे कहा कि पंजाब में आई.टी. (IT in Punjab) और इलैक्ट्रोनिक्स उद्योग ने 770 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित किया है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 67 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.इज हमेशा ही पंजाब की आर्थिकता की रीढ़ (The backbone of Punjab's economy) की हड्डी रहे हैं और आज राज्य में 3.7 लाख से अधिक एम.एस.एम.इज हैं। इससे पहले पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमैंट प्रमोशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल किशोर यादव (Chief Executive Officer Kamal Kishore Yadav) ने पंजाब में निवेश के अवसरों संबंधी प्रस्तुति दी।   

ये रहे मौके पर मौजूद / here on the spot

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणु प्रसाद, पंजाब भवन के प्रमुख रैज़ीडैंट कमिश्नर राहुल भंडारी, प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य दिलीप कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें ....

 

ये भी पढ़ें ....

 

 

ये भी पढ़ें ....