Shortage of covid vaccine can be seen
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन नही, मौत को दिया जा रहा है न्योता

Shortage of covid vaccine can be seen

Shortage of covid vaccine can be seen

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। अभी भी प्रदेश में हर दिन 100 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के किसी भी अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लग रही है।

हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूर्ण कर हो चुका हैं, लेकिन प्रीकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य मात्र 42 प्रतिशत ही हासिल किया गया है। बाकी लोगों को कोरोना वायरस की प्री कॉशन डोल लगाना बाकी है। वहीं शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 नए मामले आए हैं।

वहीं दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। यह मौते कांगड़ा और ऊना जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ साथ सिवियर हेड इंजरी से पीडि़त था।

वहीं ऊना जिला में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ साथ निमोनिया से पीडि़त था। वहीं कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 09, चंबा में 03, हमीरपुर में 04, कांगड़ा में 39, किन्नौर में 02, कुल्लू में 11, मंडी में 18, शिमला में 04, सिरमौर में 01, सोलन में 03 और ऊना जिला में 09 नए मामलें आए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1719 हो चुके हैं, जबिक कोरोना वायरस की संक्रमण दर प्रदेश में 6.7 प्रतिशत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।