पाकिस्तानी प्रेमिका के इश्क में पार की सरहद; दुश्मन देश की जेल में रहा एक साल, अब लौटेगा अलीगढ़

Aligarh Badal's Love Story

Aligarh Badal's Love Story

अलीगढ़। Aligarh Badal's Love Story: ये कहानी सुनने में आपको भले ही फिल्मी लगे, लेकिन सच है। अक्सर फिल्मों में आपने देखा होगा कि किसी हिंदुस्तानी युवक को पाकिस्तान की युवती से प्यार हुआ और उसे पाने के लिए वो युवक बॉर्डर पार चला गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुछ ऐसा ही हुआ है। अलीगढ़ में रहने वाले बादल बाबू नाम के युवक को फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की सना से प्यार हो गया। दोनों का इश्क परवान चढ़ा और सना के लिए दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए बादल उससे मिलने पाकिस्तान चला गया। बिना पासपोर्ट और वीजा के किसी तरह बादल ने सरहद पार कर ली।

पाकिस्तान पहुंचकर बादल अपनी प्रेमिका सना रानी से मिला और उसके घर चला गया। लेकिन, अवैध तरीके से पाकिस्तान में घुसे बादल को सना की मां ने घर में रखने से इंकार कर दिया। मां ने कहा कि वो वापस अपने मुल्क लौट जाए। बादल वापस नहीं लौटा और 27 सितंबर 2024 को मंडी बहाउद्दीन इलाके से पाकिस्तानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसी दिन से बादल पाकिस्तान की जेल में बंद था। लेकिन अब, एक अच्छी खबर आई है। बादल को पाकिस्तान की जेल से रिहा कर दिया गया है।

इस कहानी की शुरुआत हुई तकरीबन 2 साल पहले। जब अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खटीकपुर इलाके में रहने वाले कृपाल सिंह का बेटा बादल पाकिस्तान की सना के प्यार में पड़ गया। दोनों फेसबुक पर मिले और इनके बीच ऑनलाइन बातें होने लगीं। बातचीत का ये सिलसिला धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गया। 24 सितंबर 2024 को बादल किसी तरह सरहद पार कर पाकिस्तान में दाखिल हो गया।

इधर, जब सना की मां ने बादल को घर में एंट्री देने से मना किया तो वह भारत ना लौटकर वहीं रुक गया। यहां शक होने पर पाकिस्तान की सदर थाना पुलिस ने 27 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के कोर्ट में बादल की पेशी हुई और बिना पासपोर्ट-वीजा के सरहद पार करने के लिए उसे जेल में डाल दिया गया। बादल के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा के तहत 13 और 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जासूसी के शक में उससे पाकिस्तान जांच एजेंसियों ने भी पूछताछ की थी।

सजा पूरी करने के बाद अब बादल की रिहाई हो गई है। 26 दिसंबर को बादल के पिता कृपाल सिंह के पास पाकिस्तान से कॉल आया और बताया गया कि आपके बेटे की रिहाई हो गई है। जल्द ही वह भारत लौटेगा। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। भारत लौटने की उसकी सारी औपचारिकताएं भी पूरी कराई जा रही हैं। बेटे के वापस लौटने की उम्मीद छोड़ चुका परिवार अब उसके वापस आने की खबर से बेहद खुश है।

इस मामले में एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंडी बहाउद्दीन जिले की रहने वाली सना के प्यार में बादल ने इस्लाम भी कबूल लिया था और अपना नाम बदलकर आदल कर लिया था। उस वक्त, पाकिस्तान की जेल से बादल की एक चिट्ठी वायरल हुई थी। इस चिट्ठी में बादल ने लिखा था कि वो सना रानी से बहुत प्यार करता है। उससे शादी करना चाहता है। उसने इस्लाम धर्म कबूल कर बादल से अपना नाम आदल कर लिया है। इतना ही नहीं, चिट्ठी में लिखा था कि जेल में वह रोजे भी रख रहा है। आगे लिखा था कि सना उसके प्यार को समझकर उसे अपना ले, वो कभी अब भारत नहीं लौटेगा।