हरियाणा में फतेहाबाद के एसपी ने किए पुलिस कर्मियों के तबादले: देखें लिस्ट
- By Gaurav --
- Saturday, 27 Dec, 2025
Fatehabad SP transfers police personnel in Haryana: See list
फतेहाबाद की एसपी सिद्धांत जैन ने पुलिस की नशा विरोधी मुहिम को तेज करने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल में बडे पैमाने पर तबादले किए हैं। एसपी ने इंस्पेक्टर परह्लाद राय को ANC स्टाफ FTB से PO स्टाफ FTB, जबकि इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह को PO स्टाफ FTB से ANC स्टाफ FTB लगाया गया है।
इसके अलावा एएसआई मेजर सिंह को ANC से भूना, भूपेंद्र सिंह को भूना से ANC, पवन कुमार को ANC से रतिया, शिशपाल को रतिया से ANC, दयाराम को ANC से म्योंद, कश्मार सिंह को सीआईए रतिया से ANC, राजविंद्र को टोहाना से ANC, विरेंद्र को म्योंद से सीआईए टोहाना, आन्नद को ANC से सीआईए रतिया और रविंद्र को ANC से सिटी रतिया किया ट्रांसफर..