Haryana DGP calls high-level meeting: Strategy to be madeहरियाणा DGP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग: 2026 में इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति

हरियाणा DGP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग: 2026 में इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति

undefined

Haryana DGP calls high-level meeting: Strategy to be made

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में एडीजीपी, आईजी, पुलिस आयुक्त, रेंज डीआईजी तथा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भाग लेंगे। वर्ष 2025 के दौरान प्राप्त अनुभवों, चुनौतियों और उपलब्धियों की व्यापक समीक्षा करते हुए 2026 के लिए अपराध नियंत्रण, खुफिया तंत्र और जन-संपर्क रणनीति का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

ये मीटिंग वर्ष 2026 की अपराध से नियंत्रण रणनीति, नीतिगत प्राथमिकताओं और संचार दृष्टिकोण को अंतिम रूप देने को लेकर 28 दिसंबर 11 बजे दोपहर 1 बजे तक हरियाणा पुलिस अकादमी (HPA), मधुबन में आयोजित की जाएगी।

मीटिंग में हाल के समय में सामने आए फिरौती कॉल और ऑनर किलिंग जैसे मामलों पर विशेष मंथन होगा, विशेषकर उन मामलों पर जिनका संचालन जेलों या विदेशों से सोशल मीडिया व डिजिटल माध्यमों के जरिए किया जा रहा है। इन नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लक्षित निगरानी, सटीक खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान, जेल प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय तथा डिजिटल फोरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।