Shop catches fire in kangra region of Himachal resulting as the loss of 10 lakhs

कांगड़ा में आधी रात को दुकान में लगी आग:10 लाख का हुआ नुकसान !

Shop catches fire in resulting in a loss of 10 lakh rupees

Shop catches fire in the Kangra region of Himachal resulting in a loss of 10 lakh rupees

चम्बा में दुकान में आग लगने से 10 लाख का नुक़सान हुआ:​​​

सुमवार रात को कांगड़ा के राजपुर वार्ड के एक किरयाना की दुकान में आग लग गई जिसने दुकानदार को 10 लाख रुपए का चूना लग गया। आग लगने के तुरंत बाद है आधी रात को अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया पर तब तक काफ़ी देर हो गई थी और आधे से ज्यादा समान जल चुका था। अच्छी बात ये है की अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां से आग पर काबू पा लिया और कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। दुकान में आग क्यों लगी इसका पता अभी नही लग पाया हैं।

जानकरी के अनुसार जब लोगो ने आधी रात को किराना की दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होने जल्दी से अग्निशमन विभाग पालमपुर को इसकी जानकारी दी और साथ ही में दुकान के मालिक अखिल कुमार निवासी राजपुर को भी सूचित किया पर जब तक वो दुकान पहुंचा तब तक आग बेकाबू हो गई थी। अगर लोगो ने अग्निश्मन को समय रहते ना सूचित किया होता तो जानी नुक़सान भी हो सकता था। 

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/do-bjp-is-trying-to-create-an-illogical-issue

https://www.arthparkash.com/4-fraud-companies-suspended-in-himachal

https://www.arthparkash.com/bjp-did-not-do-anything-for-outsourced-workers-while-in-power-for-five-years