यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता पर शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता पर शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Sexual Abuse of Teenager

Sexual Abuse of Teenager

Sexual Abuse of Teenager: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में मेरठ के महानगर महामंत्री अरविंद मारवाड़ी की दिक्कतें बढ़ती जा रहीं हैं. अरविंद मारवाड़ी कोर्ट की तारीख पर नहीं पहुंच रहे हैं. इसको लेकर कोर्ट ने मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इस मामले में नाबालिग के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी में से एक वकील आरसी गुप्ता जेल भी जा चुका है.

बता दें कि पीड़ित नाबालिग लड़की वकील के चैंबर पर टाइपिंग का काम करती थी. 27 मई को दौराला थाने में किशोरी की अपहरण की शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस ने नाबालिग को खोज भी निकाला था. इसके बाद गवाही के बयान दर्ज कराए गए. जहां से केस बदलना शुरू हो गया.

यह पूरा मामला मेरठ के प्रतिष्ठित वकील रमेश चंद गुप्ता से जुड़ा हुआ है. रमेश चंद गुप्ता के चैंबर पर नाबालिग लड़की ने टाइपिंग की नौकरी की थी. नाबालिग की नौकरी के कुछ दिन बीत जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमे रमेश चंद गुप्ता किसी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद टाइपिंग वाली नाबालिग लड़की संदिग्ध हालातों में लापता हो गई.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला (Case registered under these sections)

इसके बाद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में अपहरण का मुकदमा नाबालिग लड़की के भाई द्वारा दर्ज कराया गया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने नाबालिग लड़की को तलाश कर ली. उसको कोर्ट में पेश कर गवाही के बयान दर्ज कराए गए. इस बीच मामला काफी तूल पकड़ गया. वकील रमेश चंद गुप्ता के साथ-साथ कई बड़े नाम सामने आने लगे थे. कोर्ट में नाबालिग के 164 के बयान होने के बाद इस मुकदमे में आईटी एक्ट, पॉस्को, दुष्कर्म सहित कई धाराएं लगाई गईं.

जारी हो सकता है कुर्की का आदेश (Attachment order may be issued)

इस मामले अरविंद मारवाड़ी और सहकारी संघ के चेयरमैन संजीव सिक्का का भी नाम सामने आया था. संजीव सिक्का की संलिप्ता की जांच फिहलाल पुलिस कर रही है. अरविंद मारवाड़ी को 8 अगस्त की तारिक पर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस को कहा गया की अरविंद मारवाड़ी को 8 अगस्त तक पेश कराया जाए. बताया जा रहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो अरविंद मारवाड़ी के खिलाफ कुर्की के आदेश भी जारी हो सकते है. वकील रमेश चंद गुप्ता के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बार एसोसिएशन ने भी उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है. जल्द ही इसमें चार्टशीट भी दाखिल की जाएगी.

यह पढ़ें:

गजब DM साहिबा! अपने जिले के लिए ऐसी लड़ाई; IAS दिव्या मित्तल का यह VIDEO सुर्खियों में, तारीफ के पिटारे खुले, पानी पर अफसरों को खींच दिया

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को SC ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

फौजी की पत्नी ले गई सेना का कार्ड, 25 लाख मांगे