फौजी की पत्नी ले गई सेना का कार्ड, 25 लाख मांगे

फौजी की पत्नी ले गई सेना का कार्ड, 25 लाख मांगे

Wife is Demanding Ransom

Wife is Demanding Ransom

Wife is Demanding Ransom: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति-पत्नी विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फौजी ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ 25 लाख की फिरौती का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसका सेना का आईडी कार्ड अपने कब्जे में ले लिया है और उससे 25 लाख रूपये की फिरौती मांग रही है.

कहां का है पूरा मामला? (Where is the whole matter?)

ये मामला हापुड़ में थाना हाफिजपुर स्थित गांव महमूदपुर का है. यहां के रहने वाले अंकित चौधरी भारतीय सेना में फ़ौजी हैं. अंकित चौधरी का कहना है कि उसकी पत्नी पिछले फरवरी माह में ही बिना बताये उसका सेना का आईडी कार्ड लेकर मायके चली गई. कई महीने तक काफी मिन्नतें करने के बाद भी जब उसने आईडी कार्ड नहीं लौटाया, तब उसे पुलिस में शिकायत लिखवानी पड़ी.

फौजी पति का कहना है कि उसकी ससुराल बुलंदशहर में है. उसने ससुराल में भी संपर्क किया, लोगों को समझाया लेकिन उसकी पत्नी आईडी कार्ड नहीं लौटा रही है और उसके बदले 25 लाख रुपये मांग रही है.

एसपी से शिकायत (SP complaint)

फ़ौजी अंकित चौधरी की छुट्टी खत्म हो गई है, उसे ड्यूटी पर लौटना जरूरी है. लेकिन बिना आईडी कार्ड के फ़ौजी नौकरी पर वापिस नहीं लौट पा रहा है. पत्नी ने उसका आईडी कार्ड देने से मना कर दिया है. ऐसे में परेशान पति ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है. और अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उड़ी में है फौजी की तैनाती (Army is posted in Uri)

फौजी अंकित चौधरी की तैनाती वर्तमान में कश्मीर के उड़ी सेक्टर में है. वह 9 फरवरी को ही अपने घर महमूदपुर आये थे. फ़ौजी अंकित चौधरी देश की रक्षा की खातिर ड्यूटी पर वापिस बॉर्डर जाना चाहता है, मगर बिना आईडी कार्ड के ड्यूटी पर वापस नहीं जा पा रहा है.

यह पढ़ें:

यूपी में 1 रुपए प्रति यूनिट तक महंगी होगी बिजली, प्रस्ताव दाखिल

महिला ने कुल्हाड़ी से पति के किए 5 टुकड़े, रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला

यूपी के शिक्षकों को मैनुअल कार्यों के बजाए डिजिटली एक्टिव करने पर फोकस