School Principal Brutally Beaten Class-3 Student in Haryana

हरियाणा में स्कूल प्रिंसिपल की हैवानियत, VIDEO; ID Card घर पर छूटा तो Class-3 के छात्र की गर्दन और कमर पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे

School Principal Brutally Beaten Class-3 Student in Haryana

School Principal Brutally Beaten Class-3 Student in Haryana

School Principal Brutally Beaten Class-3 Student in Haryana: स्कूलों में शरारत करने या पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए अक्सर छात्रों की पिटाई होती है लेकिन कई बार ऐसे अनुचित कारणों से भी छात्रों को पीट दिया जाता है और इतना पीटा जाता है कि बेरहमी की हद पार हो जाती है|

दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है| जहां डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा Class-3 के एक छात्र को सिर्फ इसलिए हैवानियत से पीटा गया क्योंकि वह स्कूल का ID Card घर पर ही गलती से भूल आया था| छात्र को चेतवानी भी दी जा सकती थी लेकिन प्रिंसिपल ने ऐसा नहीं किया|

छात्र की गर्दन और कमर पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे

पीड़ित छात्र ने स्कूल प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं| छात्र का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल की नाराजगी उसपर ही लगातार रहती है| आईडी कार्ड घर भूल आने पर प्रिंसिपल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और डंडों से उसकी गर्दन और कमर पर खूब पिटाई की| प्रिंसिपल की पिटाई के बाद से छात्र काफी सहमा नजर आ रहा है| छात्र की गर्दन और कमर पर डंडे के लाल निशान अभी भी मौजूद हैं|

महिला पुलिस कर्मचारी का बेटा है छात्र

बताया जाता है कि, पीड़ित छात्र एक महिला पुलिस कर्मचारी का बेटा है| महिला पुलिस कर्मचारी ने अपने बेटे को लेकर शिकायत दी है| पीड़ित छात्र का मेडिकल भी करवाया गया है| रिपोर्ट- राकेश भारतीय

वीडियो