स्कूली बच्चों ने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर कर अभिवादन किया

स्कूली बच्चों ने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर कर अभिवादन किया

School Children Greeted the Station In-Charge

School Children Greeted the Station In-Charge

रंग बिरंगी कलाई पर राखी बांधी।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। School Children Greeted the Station In-Charge: शनिवार को पूरे देश भर में राखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।हर बहन अपने भाई की रक्षा के लिए राखी बांधती है।और उसकी लंबी आयु की कामना करती है। वही शुक्रवार को थाना 31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सैक्टर 47 के माउंट कार्मल स्कूल में रक्षा बंधन सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।बच्चों ने थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार और उनकी टीम की कलाई पर राखी बांध कर न उन्हें सम्मान दिया।

School Children Greeted the Station In-Charge

बल्कि उनकी सुरक्षा का वचन भी लिया।इस भावपूर्ण पहल ने पुलिस कर्मियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।वही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बच्चों के इस प्रयास की सरहाना की है। और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।वही स्कूल के टीचरों ने बच्चों को इस अनुभव के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन किया।