आपातकाल एवं ट्रॉमा ब्लॉक का उद्घाटन तथा जीएमसीएच का 11वां दीक्षांत समारोह

Inauguration of Emergency & Trauma Block
चंडीगढ़, 08.08.2025: Inauguration of Emergency & Trauma Block: सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच), सेक्टर-32, चंडीगढ़ के आपातकाल एवं ट्रॉमा ब्लॉक का आज औपचारिक उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा किया गया।
नव-निर्मित ब्लॉक में दो बेसमेंट और तीन मंज़िलें हैं, जिसमें अत्याधुनिक ट्रायेज क्षेत्र, पूर्ण सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा इकाइयाँ (ICU), तथा समर्पित शल्य चिकित्सा एवं चिकित्सा वार्ड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई तथा व्यापक रक्त जांच सेवाएं उपलब्ध हैं। यह अवसंरचना आपातकालीन चिकित्सा में परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है, जिससे गंभीर रूप से बीमार और ट्रॉमा मरीजों में देरी, विकलांगता एवं मृत्यु दर को कम किया जा सके।
उद्घाटन के उपरांत, चंडीगढ़ के प्रशासक ने संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह का आरंभ जीएमसीएच के निदेशक-प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव वर्मा, मुख्य सचिव, एवं श्री अजय चगती, सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, चंडीगढ़ प्रशासन, भी उपस्थित रहे।
प्रशासक, यूटी चंडीगढ़ ने मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान कर उनके परिश्रम और उपलब्धियों का सम्मान किया। अपने दीक्षांत संबोधन में, श्री कटारिया ने संपूर्ण चिकित्सा समुदाय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की, विशेषकर कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर बनने के लिए वर्षों का कठोर प्रशिक्षण और समर्पण आवश्यक है और स्नातकों को यह स्मरण रखना चाहिए कि अपने गुरुओं के प्रति सबसे बड़ी “गुरु दक्षिणा” यह होगी कि वे अपने अल्मा मेटर की प्रतिष्ठा को विश्वभर में बनाए रखें।
यह दिन जीएमसीएच, चंडीगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो चिकित्सा अवसंरचना और शैक्षणिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की उसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।