बुजुर्ग महिला का दावा: नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट, सिंघपुरा लाइट्स के पास छोड़ा

बुजुर्ग महिला का दावा: नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट, सिंघपुरा लाइट्स के पास छोड़ा

Elderly Woman Claims

Elderly Woman Claims

जीरकपुर (संदीप सिंह बावा): Elderly Woman Claims: बलटाना की मॉडर्न एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला कमला देवी ने अपने साथ लूट की वारदात होने का दावा किया है। महिला के अनुसार, शाम के समय जब वह कॉलोनी में टहल रही थीं, तभी दो अज्ञात महिलाएं उनके पास आईं और बातचीत के दौरान उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

कमला देवी के मुताबिक, बेहोश होने के बाद उन्हें पास खड़े एक ऑटो में बिठाया गया और रास्ते में उनके कानों की बालियां, अंगूठी और गले की चेन उतरवा ली गई। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद जब उन्हें थोड़ा होश आया और उन्होंने गहनों के बारे में पूछा तो दोनों महिलाएं उन्हें चंडीगढ़-अंबाला हाईवे स्थित सिंघपुरा लाइट्स के पास जबरन ऑटो से उतारकर मौके से फरार हो गईं।

कमला देवी किसी तरह रात करीब 10 बजे घर पहुंचीं और बेटे धर्मपाल को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद धर्मपाल ने बलटाना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।
बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है, लेकिन अभी वारदात की पुष्टि नहीं की जा सकती। शिकायत के आधार पर सिंघपुरा लाइट्स और आस-पास के इलाकों में लगे  कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अगर कोई ठोस साक्ष्य मिलता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।