PM Modi on Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

PM Modi Statement on Trump Tariff Attack India Breaking News

PM Modi Statement on Trump Tariff Attack India Breaking News

PM Modi on Trump Tariff: भारत पर 'टैरिफ अटैक' कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब बड़ा जवाब दे दिया है। हालांकि, पीएम ने ट्रंप, टैरिफ या अमेरिका का नाम नहीं लिया। लेकिन अपने बयान से अमेरिका को सीधा और सटीक संदेश जरूर पहुंचा दिया और सख्त अंदाज में यह बता दिया कि भारत कभी भी किसी दबाव के आगे झुकेन वाली नहीं है।

PM बोले- भारत समझौता नहीं करेगा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत में बिग ट्रेड डील और टैरिफ अटैक की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के खिलाफ कभी भी समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के किसानों, मछुआरों और पशु पालकों के लिए आज भारत पूरी तरह से तैयार है।''

मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि मैं इसके लिए व्यक्तिगत रूप से हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. फिलहाल पीएम मोदी का किसानों और मछुआरों के हक की रक्षा के लिये दिया गया ये बयान बेहद अहम है। पीएम मोदी का बयान देश के नागरिकों को नया भरोसा देगा।

भारत पर 50% टैरिफ का दबाव बना रहे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दिनों भारत को निशाने पर ले रखा है। रूस से तेल खरीद को लेकर वह भारत पर टैरिफ अटैक कर रहे हैं। ट्रंप ने जहां पहले 25% टैरिफ भारत पर लागू करने का फैसला किया तो वहीं अब उन्होंने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह अतिरिक्त टैरिफ भारत पर 27 अगस्त से लागू होगा। मतलब ट्रंप भारत पर 50% का टैरिफ लादने जा रहे हैं। इसी के साथ ही ट्रंप ने आने वाले समय में भारत पर अन्य प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है।