मोहिंदर भगत ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया के परिवार से की मुलाकात

Mohinder Bhagat met the Family of Martyr

Mohinder Bhagat met the Family of Martyr

– 6 लाख रुपये की राशि सौंपी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

चंडीगढ़/पठानकोट, 8 अगस्त: Mohinder Bhagat met the Family of Martyr: पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने आज देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप मनकोटिया के अब्रोल नगर स्थित निवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की ओर से मंत्री मोहिंदर भगत ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि शहीद राष्ट्र की सच्ची पूंजी होते हैं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देना वीरता का प्रतीक है और देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

श्री भगत ने पंजाब सरकार द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की पहली किस्त के रूप में परिवार को 6 लाख रुपये सौंपे और बताया कि शेष राशि भी जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर मंत्री के साथ आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्ण सलारिया, जिला प्रधान अमनदीप संधू, पठानकोट हलका इंचार्ज विभूति शर्मा, समी़र सरधा, कर्नल सागर सिंह सलारिया, शहीद सुरक्षा परिषद पठानकोट के सचिव कुंवर रविंदर विक्की और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।