जालंधर के गाँव धलेता में श्री गुरु रविदास महाराज की ज़मीन पर कब्ज़ा करने के मामले में एस. सी. आयोग द्वारा सीनियर कप्तान पुलिस, जालंधर, ग्रामीण से रिपोर्ट तलब

SC Commission summons report from Senior Superintendent of Police
चंडीगढ़, 22 अगस्त: SC Commission summons report from Senior Superintendent of Police: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन स. जसवीर सिंह गढ़ी ने जालंधर जिले के गाँव धलेता में सिवल प्रशासन और पुलिस द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी की ज़मीन पर कब्ज़ा करने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुये एस. एस. पी. ग्रामीण जालंधर से रिपोर्ट तलब की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स. जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि यह मामला एक अखबार के द्वारा उनके ध्यान में आया है, जिसमें गाँव धलेता में सिवल प्रशासन और पुलिस द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी की ज़मीन पर कब्ज़ा किया गया है जिस पर आयोग द्वारा कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। इस मामले सम्बन्धी तारीख़ 26-08-2025 को तथ्य और सूचना उप कप्तान पुलिस के द्वारा पेश करने के हुक्म दिए हैं।