Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस

हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

Saudi Arabia Bus Accident More Than 40 Indians Died Breaking News

Saudi Arabia Bus Accident More Than 40 Indians Died Breaking News

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा हुआ है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में मक्का-मदीना गए 40 से ज्यादा भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की जान गई है। मृतकों में ज्यादातर मुस्लिम यात्री हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी तीर्थयात्री एक बस में सवार थे और मक्का से मदीना जा रहे थे। इसी बीच मदीना के पास ही बस और एक तेल टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाके के साथ आग भी लग गई। हादसे के वक्त ज़्यादातर यात्री सोये हुए थे।

हादसे से सऊदी अरब में मचा हड़कंप

फिलहाल इस हादसे से सऊदी अरब में हड़कंप मच गया है। वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद भारत सरकार भी लगातार सऊदी अरब के संपर्क में है और जानकारी ले रही है। बता दें कि हादसे के बाद सऊदी अरब की इमरजेंसी टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गईं थीं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह हादसा भारतीय समयानुसार बीती रात लगभग 1:30 बजे हुआ है। बता दें कि, सऊदी अरब में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। साल 2023 में हुए ऐसे हादसे में 20 लोग मारे गए थे।  

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

इस भीषण हादसे और इसमें मारे गए भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों को लेकर जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। दूतावास की तरफ से कहा गया, ''सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं,- 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (व्हाट्सएप)।

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

सऊदी अरब में हुए हादसे को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी गहरा दुख जताया है। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, '"सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

वहीं सऊदी अरब हादसे पर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने इसमें हैदराबाद के निवासियों के भी शामिल होने की प्रारंभिक जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दुख व्यक्त किया है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद दूतावास के साथ साझा की है। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (DCM) अबू माथेन जॉर्ज से भी बात की।