आरसीबी के खिलाफ मिली हार से चकराया संजू सैमसन का सिर, कहा- पता नहीं हम कहां मैच हारे

आरसीबी के खिलाफ मिली हार से चकराया संजू सैमसन का सिर, कहा- पता नहीं हम कहां मैच हारे

आरसीबी के खिलाफ मिली हार से चकराया संजू सैमसन का सिर

आरसीबी के खिलाफ मिली हार से चकराया संजू सैमसन का सिर, कहा- पता नहीं हम कहां मैच हारे

नई दिल्ली। आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में राजस्थान का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा था, लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने संजू की टीम से जीत छीन ली। शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके जबकि कार्तिक ने 23 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेलकर आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिला दी। 

आरसीबी से मिली हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से हैरान नजर आए और कहा कि वो जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त थे, लेकिन कहां पर मैच पलट गया उन्हें पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि मैं उस पल के बारे में नहीं बता सकता जहां पर हमने मैच को खो दिया। टास हारने के बाद इस धीमे विकेट पर हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था। जोस बटलर और हेटमायर ने डेथ ओवर्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और ओस आने के बाद गेम को आखिरी ओवर तक ले जाना एक अच्छा प्रयास था। 

संजू सैमसन से पूछा गया कि क्या ओस की वजह से उन्होंने अंपायर से गेंद बदलने का आग्रह किया था। इसका जवाब देते हुए संजू ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें अपने गेंदबाजों पर पूरा विश्वास था। डीके (दिनेश कार्तिक) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है। हमें बस मैदान पर अपना फील्ड सेट करने के लिए समय की जरूरत है। इस हार के बाद हमें काफी कुछ सीखने को मिला। आपको बता दें कि राजस्थान की ये तीन मैचों में पहली हार थी जबकि आरसीबी ने तीन मैचों में से अपना दूसरा मुकाबला जीता। इस हार के बाद भी राजस्थान की टीम चार अंक के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं आरसीबी अब चार अंक के साथ ही सातवें स्थान पर है।