रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई स्वच्छता किटें
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई स्वच्छता किटें

रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई स्वच्छता किटें

रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई स्वच्छता किटें

अग्रवाल 
ऊना, 22 अप्रैलः
जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना की ओर से 50 सफाई कर्मियों को आज बचत भवन में स्वच्छता किटें वितरित की गई। सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना गौरव चौधरी ने इन किटों को नगर परिषद ऊना के सफाई कर्मियों प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि संस्था शहरों व कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मानवता की सेवा में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ऊना के सभी अधिकारी व कर्मचारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जिनकी बदौलत शहर स्वच्छ एवं सुंदर है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि रेडक्रॉस के माध्यम से वितरित की गई किट सफाई कर्मियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सुरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सहायक आयुक्त का कार्यक्रम में स्वागत किया। सुरेंद्र ठाकुर ने अपनी ओर से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को 11 हजार रुपए का चेक भेंट किया। कार्यक्रम में नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर अद्वेता फाउंडेशन की अध्यक्षा मोनिका सिंह सहित नगर परिषद ऊना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।