वि सभा में कहा शराब के 40 हजारों ठेके हटा दिए गए ।
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

वि सभा में कहा शराब के 40 हजारों ठेके हटा दिए गए ।

वि सभा में कहा शराब के 40 हजारों ठेके हटा दिए गए ।

वि सभा में कहा शराब के 40 हजारों ठेके हटा दिए गए ।

( बोम्मा रेडड्डी )


अमरावती :: (आंध्रा प्रदेश) आज विधानसभा में है वाईएसआर पार्टी की विधायिका आरके रोजा ने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी ने अपने शासन काल के दौरान बड़ी संख्या में अवैध शराब की दुकानों को राज्य में अनुमति दिया गया जिसकी निंदा करते हुए वाईएसआरसीपी विधायक आरके रोजा ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार के दौरान 43,000 से अधिक बेल्ट की दुकानें ( शराब ठेकों ) को खोली गईं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू की सरकार पर गृहिणियों के जीवन को कठिन बनाने और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाने के लिए शराब सिंडिकेट के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया। 

इस विषय पर विधानसभा में एक बहस के दौरान वाईएसआरसीपी विधायक रोजा ने चुनावों के दौरान कहा कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में सभी बेल्ट की दुकानों को बंद करने का वादा किया था लेकिन अवैध शराब की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं टीडीपी नेता की बेल्ट की दुकानों पर लगाम लगाने में विफल रहे और इसलिए उन्होंने पार्टी को दूसरी बार सत्ता हासिल करने से रोक दिया। पिछली सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए वाईएसआरसीपी विधायक ने दावा किया कि टीडीपी ने स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने हर घर में पेयजल के बदले शराब उपलब्ध कराई।

 उन्होंने आगे विधानसभा में कहा कि चंद्रबाबू नायडू के तेलुगु देशम पार्ठी  सरकार के दौरान पूरे आंध्र प्रदेश में लगभग 6,000 स्कूल भी बंद कर देने का काम किया जो इतिहास में है आम गरीब जनता को शासकीय सस्ती शिक्षा से दूर करने का श्राप बना रहेगा कहा क्योंकि प्राइवेट शिक्षण संस्थान के इनके सरकार में मंत्री बने थे उनको फायदा करने का एक योजना भी था कहते हुए इशारा किया ।