Sai Baba Devotees Bus Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र में साईं भक्तों की बस का बड़ा एक्सीडेंट

महाराष्ट्र में साईं भक्तों की बस का बड़ा एक्सीडेंट; ट्रक के साथ हुई जोरदार टक्कर, बड़ी संख्या में लोगों की जान गई

Sai Baba Devotees Bus Accident in Maharashtra

Sai Baba Devotees Bus Accident in Maharashtra

Sai Baba Devotees Bus Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र में साईं भक्तों की बस का बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। बस की एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद बस के परख्च्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गई। वहीं इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। जिनमें कुछ की हालत सीरियस है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए निर्देश दिए हैं।

यह पढ़ें- होटल में लड़कियों के जिस्म का सौदा; हरियाणा में फिर पकड़ा गया सेक्स रैकेट, डिमांड के तहत कमरे में पहुंच जाती थी लड़की

नासिक-शिरडी रास्ते पर हादसे का शिकार हुई बस

मिली जानकारी के अनुसार, साईं भक्तों की बस के साथ हादसा उस वक्त जब शुक्रवार सुबह वह नासिक से शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी बस नासिक-शिरडी रास्ते पर थी। लेकिन इसी वक्त बस अचनाक से एक ट्रक के साथ टकरा गई। बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने से हुई। हादसे के बाद मौके का पूरा माहौल गम में तब्दील हो गया। चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की और सूचना पुलिस को दी गई।

यह पढ़ें- YouTube चैनलों पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन; Videos पर 50 करोड़ से ज्यादा Views थे, जारी लिस्ट में देखें कौन-से नाम शामिल?

5-5 लाख रुपये की राहत राशि का ऐलान

बतादें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों की मौत पर शोक जताते हुए उनके परिजन को 5-5 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सीएम ने इस भीषण सड़क हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं।

यह पढ़ें- जो दुश्मन न करे, पत्नी ने वो काम किया है; ये पुलिसवाला हो गया बेइज्जत, Whatsapp खोलते ही आंखें फटी की फटी रह गईं