'75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले

RSS Chief Mohan Bhagwat Statement On Retirement at 75 For Leaders
RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पिछले कुछ समय से ऐसे बयान दे रहे हैं। जो राजनीतिक रूप से कई संकेत देते हैं। फिलहाल, इसी कड़ी में अब संघ प्रमुख का एक और बड़ा बयान सामने आया है। मोहन भागवत का यह बयान रिटायरमेंट को लेकर है। RSS प्रमुख ने अब इशारा किया है कि, 75 की उम्र में अब बधाई नहीं, बल्कि विदाई होनी चाहिए।
दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर बयानबाजी की। मोहन भागवत ने कहा कि, जब 75 वर्ष की शॉल ओढ़ी जाती है तो इसका अर्थ है कि अब आपकी आयु हो गई है, अब जरा अपने आस-पास वालों को कुछ करने देने का मौका देना चाहिए। मोहन भागवत का ये बयान बेहद सुर्खियों में है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश
फिलहाल मोहन भागवत का ये बयान नेताओं को लेकर एक बड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। मतलब भगवंत ने नेताओं को कहा है कि अगर उन्हें 75 साल का होने पर कोई बधाई देता है तो इसका मतलब है कि उनको रुक जाना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि अब रुकने का समय आ गया है। उन्हें दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए। दूसरों के लिए रास्ता छोड़ देना चाहिए।
PM मोदी भी 75 साल के हो रहे
RSS प्रमुख मोहन भागवत का ये बयान ऐसे समय पर आया है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। भगवंत के इस बयान से लोगों के बीच एक नई बहस छिड़ गई है। वो बहस है मोदी के 75 साल में रिटायर होने की। ज्ञात रहे कि, 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद बीजेपी ने एक अघोषित परंपरा अपनाई। जिसमें 75 वर्ष की उम्र में नेताओं को सक्रिय राजनीति से विराम दे दिया गया। इसी वजह से कई वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं मिला।