ऋतुराज गायकवाड़ ने पलभर में डेविड वॉर्नर से छीनी ऑरेंज कैप, मार्क वुड नहीं अब इस खिलाड़ी का पर्पल कैप पर राज

ऋतुराज गायकवाड़ ने पलभर में डेविड वॉर्नर से छीनी ऑरेंज कैप, मार्क वुड नहीं अब इस खिलाड़ी का पर्पल कैप पर राज

IPL 2023 Orange & Purple Cap

IPL 2023 Orange & Purple Cap

नई दिल्लीIPL 2023 Orange & Purple Cap: आईपीएल 2023 में सुपर संडे को दो जोरदार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार जीत दिलाई। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया।

KKR ने छीनी गुजरात के हाथों से जीत (KKR snatched victory from the hands of Gujarat)

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में केकेआर ने मैच की आखिरी गेंद पर 207 रन बनाते हुए मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया। राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक भी झटकी।

हैदराबाद ने चखा पहली जीत का स्वाद (Hyderabad tasted the first victory)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से धोया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब को 143 रनों के स्कोर पर रोका, जिसके बाद राहुल त्रिपाठी द्वारा खेली गई 48 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर हैदराबाद ने 144 के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

धवन के सिर सजी ऑरेंज कैप (Orange cap adorned Dhawan's head)

शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 99 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर वह ऑरेंज कैप को रुतुराज गायकवाड़ से छीनने में सफल रहे। धवन अब तक खेले तीन मैचों में 225 रन कूट चुके हैं।

धवन के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ का नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में इस सीजन अभी तक 189 रन जड़े हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर इस सीजन 3 मैचों में 158 रन बना चुके हैं। 3 मैचों में 152 रन ठोकने के साथ लिस्ट में जोस बटलर चौथे नंबर पर हैं, जबकि काइल मेयर्स पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

पर्पल कैप पर राशिद खान का कब्जा (Rashid Khan captured the Purple Cap)

केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक लेने वाले राशिद खान का पर्पल कैप पर अब कब्जा हो गया है। राशिद 3 मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। राशिद के बाद दूसरे पायदान पर युजवेंद्र चहल मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर लिस्ट में मार्क वुड का नाम है और उन्होंने इस सीजन अब तक 8 विकेट झटके हैं। चौथे स्थान पर रवि बिश्नोई, जबकि पांचवें नंबर पर अल्जारी जोसेफ का नाम है।

यह पढ़ें:

चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी

ऐसी हो सकती है राजस्थान और दिल्ली की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

आरसीबी को लगा बड़ा झटका, रीस टॉपली आईपीएल से हुए बाहर