ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, वीडियो तेजी से वायरल

Retd IFS Susanta Nanda Share Gir Lion Video Viral News
Lion Viral Video: कॉन्फिडेंस भी गजब की चीज है। इसके चक्कर में बंदा क्या न क्या कर जाए। यहां तक कि वो जंगल के सबसे खूंखार शिकारी के सामने से भी होकर निकल सकता है। यह जानते हुए कि शेर हमला करके चीर-फाड़ करने में देर नहीं लगाएगा। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जो कि एक रिटायर्ड IFS अफसर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह वीडियो गुजरात के गिर का बताया जा रहा है। जिसमें एक शख्स रास्ते में बैठे शेर के सामने से बाइक लेकर निकलता हुआ दिख रहा है। शख्स के साथ उसकी बाइक पर पीछे एक महिला भी बैठी हुई है। जिसे देखकर लग रहा है कि ये महिला उसकी पत्नी ही है। मतलब शख्स ने परिवार के साथ ही शेर के सामने से निकलने की बहादुरी दिखा डाली। वह बड़ी सहजता से शेर के सामने से गुजर गया।
खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया
वीडियो के अनुसार, शख्स जिस तरह से शेर के सामने से गुजर रहा है। उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई किसी शेर के सामने से नहीं बल्कि किसी कुत्ते के सामने से गुजर रहा है। खैर थोड़ा डर तो कुत्ते के सामने से निकलने में भी लगता है लेकिन यहां तो शेर का मामला होते हुए भी शख्स ने सब कुछ हल्के में ले लिया और मौत के सामने से निकल आया. खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया।
Shocking: 30 सेकेंड में पूरा हिरण निगल गई ये विशालकाय छिपकली, कैमरे में कैद हुआ खूंखार रूप
वीडियो
रिटायर्ड IFS ने कहा- यह सह-अस्तित्व का उदाहरण
रिटायर्ड IFS सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''गिर में एशियाई शेरों और मनुष्यों के बीच आपसी सम्मान और सद्भाव का एक दुर्लभ बंधन देखने को मिलता है। इसी बंधन की बदौलत, शेरों की आबादी 1974 में 180 से बढ़कर 2025 में 891 हो गई है। यह सह-अस्तित्व और संरक्षण का एक ज्वलंत उदाहरण है।'' वहीं वीडियो देखकर कुछ लोगों ने भी कहा, कितनी सहजता से ये बाइक सवार शेर के सामने से गुजर रहा है... और शेर भी पूरे इत्मीनान से बैठा है- सहअस्तित्व ही प्रकृति का सार है!
In Gir we have a rare bond of mutual respect & harmony between the Asiatic lions & humans. Thanks to this bond, the lion population has risen from 180 in 1974 to 891 in 2025. A shinning example of coexistence & conservation. pic.twitter.com/SKDe1tSTwg