'आज ही बनाया अकाउंट': मीटू विवाद पर ट्रोल करने वाले को तनुश्री दत्ता ने दिया करारा जवाब!
BREAKING
ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, ये वीडियो तेजी से वायरल पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

'आज ही बनाया अकाउंट': मीटू विवाद पर ट्रोल करने वाले को तनुश्री दत्ता ने दिया करारा जवाब!

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

 

tanushree dutta: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने Instagram पर एक पोस्ट के ज़रिए एक ट्रोल को जमकर जवाब दिया, जिसने ये कह दिया था कि वो मीटू आंदोलन का इस्तेमाल केवल लाइमलाइट में रहने के लिए कर रही हैं। इस कमेंट के बाद तनुश्री ने यूजर के प्रोफाइल की ओर इशारा करते हुए लिखा –“Aaj hi banaya account... फिर मुझ पर इल्ज़ाम लगा रहे हो!” उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

क्या था पूरा मामला?

 

तनुश्री ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें अब भी लगातार परेशान किया जा रहा है, और उन्होंने एक बार फिर मीटू आंदोलन को लेकर अपनी पुरानी बातें दोहराईं। इसी पोस्ट पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा: “तुम अब भी मीटू की आड़ में चर्चा में बने रहना चाहती हो।”  इस पर तनुश्री ने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि यूज़र की फेक प्रोफाइल की पोल भी खोल दी।

 

 

तनुश्री दत्ता का पलटवार

अपने इंस्टा पोस्ट में तनुश्री ने लिखा: “Aaj hi banaya account aur aakar mujhe ही झूठा बता रहे हो? लोगों को शर्म भी नहीं आती। अगर आप मेरी जिंदगी की सच्चाई नहीं जानते तो कम से कम चुप रहिए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि महिलाओं के हक की आवाज़ उठाने पर अक्सर उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।

 

मीटू मूवमेंट की शुरुआत में भी आई थीं चर्चा में

 

तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में मीटू अभियान की भारत में शुरुआत की थी, जब उन्होंने नाना पाटेकर पर एक फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद इंडस्ट्री में कई और महिलाएं सामने आईं और मीटू आंदोलन पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, तनुश्री की शिकायत पर पुलिस ने बाद में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी थी, जिसके बाद लोग तनुश्री की मंशा पर सवाल उठाने लगे।

 

ट्रोलिंग के पीछे की सोच 

 

तनुश्री दत्ता के अनुसार, “हर बार जब कोई महिला अपनी आवाज़ उठाती है, उसे ये कहकर चुप कराया जाता है कि वह बस ‘अटेंशन चाहती है’। क्या कोई महिला सिर्फ लाइमलाइट पाने के लिए बार-बार ट्रॉमा का सामना करना चाहेगी?” वो कहती हैं कि इस तरह की ट्रोलिंग से महिलाएं डरती हैं, टूटती हैं और अक्सर चुप हो जाती हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं होने देना चाहिए।

 

क्या कहता है कानून?

भारत में यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत करना महिला का कानूनी अधिकार है। हालांकि, सामाजिक माहौल और ऑनलाइऩ ट्रोलिंग जैसी चुनौतियां महिलाओं को न्याय मांगने से रोकती हैं।तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बिना डरे अपनी बात कहने का साहस रखती हैं। ट्रोलिंग के इस दौर में भी उन्होंने साफ शब्दों में जवाब देकर यह बताया कि महिलाओं की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती।