Three children sustained burn injuries in a horrific accident during gas चंडीगढ़ रोड पर गैस रिफिलिंग के दौरान भीषण हादसा, तीन मासूम बच्चे झुलसे

चंडीगढ़ रोड पर गैस रिफिलिंग के दौरान भीषण हादसा, तीन मासूम बच्चे झुलसे

undefined

Three children sustained burn injuries in a horrific accident during gas

 

लुधियाना के चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की बैक साइड पर पड़ती परमजीत कॉलोनी में गैस रिफिलिंग के दौरान हुए एक भीषण हादसे में तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। लोग बच्चों को उठाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।


रिफिलिंग के दौरान लीक हुई गैस से भड़की आग

स्थानीय निवासी कामेश्वर के अनुसार, वह परमजीत कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनके पास ही किराए के वेहड़े में कथित तौर पर देसी सिलेंडरों में गैस भरने का अवैध काम किया जा रहा था। इसी दौरान गैस लीक हुई और पास में आग सेक रहे तीन मासूम बच्चे अचानक आग की लपटों की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।


6 से 10 वर्ष के बच्चे झुलसे, एक बच्ची भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, हादसे में 6, 8 और 10 वर्ष के तीन बच्चे झुलसे हैं, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत पर चिकित्सकीय निगरानी जारी है।


पहले भी उठ चुके हैं सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ रोड के आसपास के इलाकों—परमजीत कॉलोनी, जीवन नगर, छोटी मुंडिया, नीची मंगली, गुरु तेग बहादुर नगर, 33 फुटा रोड, त्रिशला नगर और फोकल प्वाइंट—में अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। निवासियों ने मांग की है कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी और स्थायी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


प्रशासन से कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होने से जान-माल का खतरा बना रहता है।