BREAKING
ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, ये वीडियो तेजी से वायरल पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge Photos

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge Photos

Chandigarh DGP: चंडीगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए गए आईपीएस डॉ सागर प्रीत हुड्डा ने आज मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके स्वागत में सेक्टर 26 पुलिस लाइन में उन्हें परेड की सलामी भी दी गई। जिसमें चंडीगढ़ पुलिस के सभी अफसर और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मालूम रहे कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 जुलाई को सागर प्रीत हुड्डा (IPS Dr. Sagar Preet Hooda) को चंडीगढ़ पुलिस का मुखिया (DGP) नियुक्त किया था।

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge

दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ आए

चंडीगढ़ के नए DGP डॉ सागर प्रीत हुड्डा एजीएमयूटी कैडर 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रांसफर किया गया है। चंडीगढ़ DGP बनने से पहले वह दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया विभाग) के पद पर तैनात थे। सागर हुड्डा ने कई अहम पदों पर काम किया है। उनकी गिनती काबिल और कर्मठ अफसरों में होती है। दिल्ली में G20 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी उनकी अहम भूमिका रही है। अपराधियों के बीच सागर प्रीत हुड्डा की पहचान एक कड़क और सख्त मिजाज अफसर की है।

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge

सागर हुड्डा बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई

चंडीगढ़ DGP का कार्यभार संभालने पर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि, चंडीगढ़ DGP बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। चंडीगढ़ मेरा अपना शहर है और चंडीगढ़ पुलिस मेरी पैरेंट पुलिस है। मेरी पहली पोस्टिंग यहीं से शुरू हुई थी. इसलिए बहुत ही अच्छी फीलिंग है। आने वाले समय में चंडीगढ़ पुलिस की जितनी भी अच्छी पुलिसिंग योजनाएं चल रहीं हैं, और जो भी कार्यक्रम हैं, उन्हें आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा जो नए कानून आए हैं, उन्हें चंडीगढ़ पुलिस बहुत अच्छी से लागू कर रही है। हमारी प्राथमिकता यही रहेगी, हम नए क़ानूनों और बेहतर ढंग से लागू कर पायें।

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge

क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा

वहीं चंडीगढ़ के नए DGP डॉ सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि, शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा। अभी मैंने कार्यभार संभाला है और अब मैं चंडीगढ़ पुलिस के सभी अफसरों और विभिन्न यूनिट और थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करूंगा। शहर में पुलिसिंग की स्थिति और अपराध की स्थिति पर समीक्षा होगी। अपराध पर नकेल कस किस तरह शहर को बेहतर बनाया जा सकता है, उसे लेकर चर्चा की जाएगी। फिलहाल नए DGP की नियुक्ति से लोगों को यही उम्मीद है कि शहर में अपराध पर कंट्रोल और बेहतर होगा।

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge

Chandigarh New DGP Sagar Preet Hooda Takes Charge

गौरतलब है कि, पूर्व DGP सुरेंद्र यादव के बाद अब चंडीगढ़ को स्थायी DGP मिल गया है। इसी साल अप्रैल में सुरेंद्र यादव का अचानक तबादला चंडीगढ़ से दिल्ली हो गया था। वह चंडीगढ़ में बतौर डीजीपी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये थे। सुरेंद्र यादव चंडीगढ़ DGP रहते हुए अपने कड़े अंदाज और अपने फैसलों को लेकर काफी चर्चा में रहे। DGP रहते यादव ने विभाग में काफी सख्ती कर रखी थी।