बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार

Actress Tanushree Dutta Shocking Video Bollywood News
Tanushree Dutta Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तनुश्री दत्ता ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हैरान करने वाली बात ये है इस वीडियो में वो रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाते हुए नजर आ रहीं हैं। वीडियो में तनुश्री बता रहीं हैं कि वह अपने ही घर में उत्पीड़न का शिकार हैं। उन्होंने अब तंग आकर पुलिस को कॉल कर दिया है। वहीं तनुश्री ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि, कोई तो मेरी मदद करो।
'आशिक बनाया' गर्ल की यह हालत कैसे?
दरअसल, 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने वीडियो में कहा, ''मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है, परेशान होकर मैंने पुलिस को बुलाया है, मैं बिलकुल भी ठीक नहीं हूं, मुझे पिछले 4-5 सालों में इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत तक खराब हो गई है, मैं काम नहीं कर पा रहीं हूं, मेरे घर की हालत बिगड़ चुकी है, मैं बहुत खराब महसूस कर रहीं हूं, लोग मेरे दरवाजे पर आते हैं, मैं अपने घर में ही संघर्ष कर रही हूं, कोई तो मेरी मदद करो...''
वीडियो
'आशिक बनाया' से चर्चा में आईं थीं तनुश्री दत्ता
एक समय में तनुश्री दत्ता का भी खूब नाम चल रहा था। इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। इमरान हाशमी के साथ 'आशिक बनाया आपने' में हॉट और बोल्ड सीन्स देखकर तनुश्री दत्ता ने सनसनी मचा दी थी। यहीं से वह 'आशिक बनाया' गर्ल बन गईं और बेहद मशहूर हो गईं। उन्होंने कई और म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में काम किया। वह सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ढ़ोल में भी नजर आईं थीं। वहीं एक जमाने में बेहद हॉट दिखने वाली तनुश्री दत्ता का लुक अब बढ़ती उम्र के साथ पूरी तरह से बदल चुका है।
MeToo से भी चर्चा में आईं थीं तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता 2018 में MeToo मूवमेंट से भी पूरे देश में चर्चा में आईं थीं। जिसमें उन्होंने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न को लेकर हंगामा मचा दिया था। इसमें उन्होंने नाना पाटेकर पर भी आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में आरोप सिद्ध नहीं हो पाये। तनुश्री दत्ता ने कहा था कि, इंडस्ट्री ने उनके अलग-थलग कर दिया है। कोई उनका साथ नहीं दे रहा है. तनुश्री दत्ता ने खुद को कुछ होने तक की बात भी कह दी थी।