BREAKING
ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, ये वीडियो तेजी से वायरल पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

Anand Mahindra Salute To Former DIG Who Cleaning in Chandigarh

Anand Mahindra Salute To Former DIG Who Cleaning in Chandigarh

Chandigarh Inderjit Singh Sidhu: DIG पद से रिटायर होना और अब उम्र 87 साल... लेकिन उम्र और हैसियत की परवाह किसे। सड़कों और मैदानों पर गंदगी साफ करने का बीड़ा उठा चुके इंदरजीत सिंह सिद्धू के बारे में जानकर आज हर कोई अचंभित है। कई लोग अगर इंदरजीत सिंह सिद्धू को पागल बोल रहे हैं तो कई लोग उनकी तारीफ से भी पीछे नहीं हट रहे। चंडीगढ़ को क्लीन सिटी बनाने की जिम्मेदारी लिए इंदरजीत सिंह सिद्धू ठेले से कूड़ा उठाते हैं।

चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते

अब भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी पूर्व DIG इंदरजीत सिंह सिद्धू को चंडीगढ़ में साफ-सफाई का बीड़ा उठाने के लिए सैल्यूट किया है और जमकर तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने इंदरजीत सिंह सिद्धू को सड़कों का शांत योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि, जिस उम्र में कदम धीमे हो जाते हैं, उस उम्र में यह सेवा मामूली बात नहीं है, यह उद्देश्यपूर्ण सेवा एक बेहतर दुनिया की तरफ एक बड़ा कदम है और एक शांत, निरंतर विश्वास है।

आनंद महिंद्रा ने इंदरजीत सिंह सिद्धू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा, ''मेरे साथ साझा किया गया यह वीडियो चंडीगढ़ के श्री इंदर जीत सिंह सिद्धू के बारे में है। ज़ाहिर है, हर सुबह 6 बजे, चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की शांत गलियों में, यह 88 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अपनी सेवा के दिन की शुरुआत करते हैं। सिर्फ़ एक साइकिल गाड़ी और कर्तव्य की अटूट भावना के साथ, वह धीरे-धीरे और उद्देश्यपूर्ण ढंग से चलते हैं और सड़क किनारे से कूड़ा उठाते हैं।''

आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, ''वह कहते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण सूची में चंडीगढ़ को मिले 'निम्न रैंक' से वह खुश नहीं थे। लेकिन शिकायत करने के बजाय, वह कार्रवाई का रास्ता चुनते हैं। उनके द्वारा साफ़ किया गया हर कूड़ा-कचरा सिर्फ़ कूड़ा हटाने से कहीं बढ़कर है। यह एक बयान है। एक बेहतर दुनिया में एक शांत, निरंतर विश्वास। उम्र या पहचान की परवाह किए बिना, सार्थक जीवन जीने का विश्वास।''

वहीं आनंद महिंद्रा ने आगे कहा, ''एक ऐसी दुनिया में जहाँ अक्सर जवानी और गति का जुनून सवार रहता है, उनके धीमे लेकिन स्थिर कदम हमें बताते हैं कि उद्देश्य कभी खत्म नहीं होता। सेवा की उम्र नहीं होती। सड़कों के इस शांत योद्धा को सलाम।'' फिलहाल, इस सेवा भाव को देखकर आनंद महिंद्रा के बयान में भावुकता दिखी है। साथ ही उन्होंने युवाओं को इस सेवा से सीख लेने की सलाह भी दी है।

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं आनंद महिंद्रा

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे तो खुद ही जानते होंगे कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर कितने ज्यादा एक्टिव हैं। आनंद महिंद्रा अधिकतर लोगों के काम और उनकी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। यही नहीं आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने विचार, दिलचस्प फोटोज और मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। X (पूर्व ट्विटर) पर उनके 11.5M फॉलोअर्स हैं।

पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई