Recruitment in Birla Industrial and Technological Museum, candidates can apply till June 13

बिड़ला इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्युजियम में निकली भर्ती, उम्मीदवार 13 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Jobs

Recruitment in Birla Industrial and Technological Museum, candidates can apply till June 13

नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्युजियम्स, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बिड़ला इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्युजियम (बीआईटीएम) ने भर्ती निकाली है। इसके तहत टेक्नीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य पदों पर 12 वैकेंसी हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://bitm.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है। आवेदन की आखिरी तारीख 13 जून 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशन असिस्टेंट- 2 पद
सैलरी : पे मैट्रिक्स- 29,200-92,300/- लेवल-5; बेसिक पे 29200 रुपये, कुल 44168 रुपये प्रति माह डीएससी और बीआईटीएम कोलकाता में 51836 रुपये प्रति माह।

योग्यता : फिजिक्स और केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, एट्रोनॉमी, जियोलॉजी या स्टैक्टिक्स विषयों में से किसी के साथ कॉम्बिनेशन में बैचलर डिग्री। उम्मीदवारों को अंग्रेजी में लिखना, पढऩा और बोलना आना चाहिए। साथ ही लोकल लैंग्वेज भी बोलने में सक्षम को वरीयता दी जाएगी।

एग्जबिशन असिस्टेंट- 1 पद : 

योग्यता- विजुअल आर्ट/फाइन आर्ट्स/कॉमर्शियल आर्ट्स में बैचलर डिग्री।

टेक्निकल असिस्टेंट ए- 1 पद : 

योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

टेक्नीशियन- 6 पद : 

सैलरी- पे मैट्रिक्स-19,900-63,200/- लेवल- 2; बेसिक सैलरी- 19900/-, बीआईटीएम कोलकाता में सैलरी- 33875/-, 29672/- रुपये प्रति माह डीएससी पुरुलिया में और 31472 रुपये प्रति माह एनबीएससी सिलिगुड़ी में।

योग्यता- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट। साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव भी जरूरी है।