Axis Bank पर RBI की बड़ी कार्रवाई... लगाया 90 लाख का जुर्माना, ये है वजह
BREAKING
हरियाणा में रिटायर्ड IPS को बड़ी जिम्मेदारी; सरकार ने HIPA का महानिदेशक बनाया, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, देखें पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी

Axis Bank पर RBI की बड़ी कार्रवाई... लगाया 90 लाख का जुर्माना, ये है वजह

RBI Imposes Penalty on Axis Bank

RBI Imposes Penalty on Axis Bank

RBI Imposes Penalty on Axis Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इस पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज में गुरुवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रीय बैंक ने बताया कि एक्सिस बैंक पर यह कार्रवाई आरबीआई के बनाए नियमों का पालन ना करने के कारण की गई है.

एक्सिस बैंक पर इस कारण की गई कार्रवाई

रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक पर यह कार्रवाई इस कारण की गई है क्योंकि बैंक ने Know Your Customer (KYC) के नियमों का पालन नहीं किया था. बैंक कुछ ग्राहकों के पहचान और एड्रेस डिटेल्स से जुड़े रिकॉर्ड को रखने में विफल रहा है. इसके बाद आरबीआई ने बैंक पर केवाईसी से जुड़े 2016 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.

रिकवरी एजेंट नहीं कर रहे थे सही व्यवहार

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने यह भी पाया है कि एक्सिस बैंक के कुछ रिकवरी एजेंट्स लोन लिए गए ग्राहकों से कर्ज वसूली करते वक्त उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इसके बाद आरबीआई द्वारा बैंक को एक नोटिस जारी किया गया है. बैंक ने इसका जवाब भी दिया, लेकिन रिजर्व बैंक इससे संतुष्ट नहीं हुआ और इसके बाद बैंक पर जुर्माना लगा दिया गया. 

मणप्पुरम फाइनेंस पर लगाया जुर्माना

एक्सिस बैंक के अलावा आरबीआई ने मणप्पुरम फाइनेंस पर भी कार्रवाई करते हुए कुल 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इस फाइनेंस कंपनी पर यह कार्रवाई नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी-सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट नॉन डिपॉजिट टेकिंग कंपनी और डिपॉजिट टेंकिंग कंपनी 2016 के नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है.

यह पढ़ें:

नहीं रूक रहा छंटनी का दौर, Amazon ने अपने गेमिंग डिवीजन से निकाले सैकड़ों कर्मचारी

वायरल हुआ Titanic का 111 साल पुराना फूड मेन्यू, कयामत की रात यात्रियों ने खाया था बेर का हलवा!

कौन हैं देश के नए अरबपति? कितनी प्रॉपर्टी Pradeep Rathod के पास, कैसे खड़ा किया करोड़ों का Empire