INDIA Alliance Rally Ruckus- रांची में 'इंडिया गठबंधन' की रैली में जबरदस्त हंगामा; दो गुटों के समर्थकों में तेज झड़प, कुर्सियां चलीं
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

रांची में 'इंडिया गठबंधन' की रैली में जबरदस्त हंगामा; दो गुटों के समर्थकों में तेज झड़प, एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां चलाईं, VIDEO

Ranchi INDIA Alliance Ulgulan Nyay Rally Ruckus Lok Sabha Election 2024

Ranchi INDIA Alliance Ulgulan Nyay Rally Ruckus Lok Sabha Election 2024

INDIA Alliance Rally Ruckus: रांची में इंडिया गठबंधन की 'उलगुलान न्याय महारैली' में जबरदस्त हंगामा हुआ है। रैली में विभिन्न जगहों से आए समर्थकों के 2 गुटों में तेज झड़प हो गई। इस बीच एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाईं गईं। यही नहीं जो भी चीज हाथ लगी वो एक-दूसरे पर दे मारी गई।

इस मारपीट में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया। उसके सिर से खून बहता हुआ देखा गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन ने इस झड़प को शांत करा लिया है। जिसके बाद दोनों गुट के लोग रैली से बाहर चले गए। झड़प के दौरान आक्रोशित समर्थकों ने मारपीट में कई कुर्सियां तोड़ डालीं हैं।

आईएएनएस के हवाले से वीडियो


सीट पर उम्मीदवारी को लेकर आक्रोश

बताया जा रहा है कि, झारखंड में चतरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर समर्थकों के 2 गुटों में आक्रोश पैदा हुआ और फिर झड़प शुरू होने के साथ मारपीट हो गई। के. एन त्रिपाठी को कांग्रेस ने चतरा से अपना उम्मीदवार बनाया है। के. एन त्रिपाठी के बाहरी होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि, चतरा से कुछ स्थानीय समर्थक रैली में आए हुए थे और इसी बीच त्रिपाठी के समर्थकों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई।

मारपीट करने वाले बीजेपी के दलाल

रैली में इस झड़प को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर ठीकरा फोड़ दिया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि, बीजेपी INDIA गठबंधन से डरी हुई है और इसीलिए उसने अपने दलाल रैली में भेजे थे ताकि वे भीड़ के हंगामा कर सकें। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि इस महारैली में 5 लाख लोग जुटे हैं।

कौन कौन नेता रहे रैली में शामिल?

इंडिया गठबंधन की 'उलगुलान न्याय महारैली' में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी, फारूख अब्दुला, प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ इंडिया घटक दल के कई नेता शामिल हुए। वहीं इस रैली में राहुल गांधी को भी शामिल होना था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते वह रैली में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच पाये।

BJP ने ली चुटकी

रैली में हंगामे को लेकर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। बीजेपी ने हंगामे का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है और लिखा है- देखिए रांची में indi गठबंधन की रैली में सीट शेयरिंग पर चर्चा...