Operation Sindoor: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान; बोले- हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान; बोले- हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा, हनुमानजी के आदर्शों का पालन किया

Operation Sindoor

Raksha Mantri Rajnath Singh Statement on Operation Sindoor Against Pakistan

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर दुनियाभर में हलचल मच गई है। वहीं पाकिस्तान में तबाही और अफरातफरी का मंजर देखा जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। जिसमें आतंकियों के कैंप निस्तनाबूत होने के साथ-साथ कई आतंकी भी जन्नत पहुंच गए हैं। वहीं भारत की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान जारी किया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत की सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। आज सेना ने एक बार फिर देश और सभी भारत वासियों का मस्तक ऊंचा कर दिया। राजनाथ ने बताया कि, ऑपरेशन में किसी भी नागरिक की जान नहीं गई। हमने केवल आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप तबाह किए। हमने हनुमानजी के आदर्शों का पालन किया और केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।

हमने सटीकता, सतर्कता और संवेदना दिखाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारत की सेना ने अपना अद्भुत शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए नया इतिहास रच दिया है। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदना के साथ कार्रवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, वे तय समय में सटीक निशाने से ध्वस्त किए गए और किसी भी नागरिक ठिकाने और लोगों की भीड़-भाड़ वाली जगह को प्रभावित नहीं किया गया। इसमें संवेदना और मानवीयता दिखाई गई।

राइट टू रिस्पांस के तहत कारवाई की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारत ने अपनी जमीन पर हुए हमले के जवाब में राइट टू रिस्पांस के तहत सोच-समझकर कार्रवाई की गई। जिसमें सिर्फ आतंकियों के ठिकानों और उनके ढांचों को तबाह किया गया। राजनाथ ने कहा कि, मैं पीएम मोदी और सेना को इस सफल कार्रवाई के लिए साधुवाद देता हूं। बता दें कि, भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बड़ी तबाही मचाई है।

यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला

25 मिनट में पाकिस्तान धुआं-धुआं; 'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंकिस्तान में तबाही, भारत ने उड़ा दिए आतंकी ठिकाने, पहलगाम हमले का बदला

पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ था

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।

लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में भयंकर आक्रोश की लहर थी। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी।