Rahul Gandhi Traveled By Truck: राहुल गांधी ने ट्रक में यात्रा की, चंडीगढ़ तक आए, दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे

राहुल गांधी भी गजबे हैं VIDEO; ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ निकल पड़े, इंटरनेट पर लोग बोले- ये बंदा कुछ तो करेगा...

Rahul Gandhi Traveled By Truck

Rahul Gandhi Traveled By Truck Till Chandigarh

Rahul Gandhi Traveled By Truck: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अंदाज से लोग इन दिनों दंग हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान से राहुल गांधी का बदलता अंदाज सबको हैरान कर रहा है। किसी ने सोचा नहीं था कि राहुल गांधी खुद को जनता के बीच कभी इस तरह से भी कनेक्ट करेंगे। जनता से अपना मेल-जोल बढ़ाने के लिए राहुल गांधी ट्रक में एक आम आदमी की तरह यात्रा भी कर रहे हैं। जी हां राहुल गांधी ने रविवार रात ट्रक से यात्रा की। राहुल गांधी ट्रक में यात्रा करते हुए चंडीगढ़ आए। राहुल गांधी का वीडियो भी सामने आया है। राहुल के इस अंदाज की चर्चा इंटरनेट पर जमकर हो रही है। राहुल की ट्रक यात्रा का जो वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर के पास ही बड़े सरल और साधारण होकर बैठे हुए हैं।

Rahul Gandhi Traveled By Truck Till Chandigarh
Rahul Gandhi Traveled By Truck Till Chandigarh
Rahul Gandhi Traveled By Truck Till Chandigarh
Rahul Gandhi Traveled By Truck Till Chandigarh

दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे

बताते हैं कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जाने के लिए निकले थे। जहां इसी दौरान राहुल ने ट्रक से यात्रा की। कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानना चाहते थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों के बीच जाकर उनसे बातचीत की। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- 'जननायक राहुल गांधी जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्याएं जानने उनके बीच पहुंचे। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके 'मन की बात' सुनने का काम राहुल जी ने किया।''

कैलिफोर्निया में ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाएंगे राहुल

जानकारी मिल रही है कि, राहुल गांधी कुछ ही दिनों में अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं और वह यहां ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाएंगे। बताया जा रहा है कि, अमेरिका के कैलिफोर्निया में ‘मोहब्बत की दुकान’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें राहुल गांधी शिरकत करेंगे। इसके अलावा राहुल अमेरिका में अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

भारत जोड़ों यात्रा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने का बयान दिया

बतादें कि, जब हाल ही में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की अपनी पांच महीने की 3,900 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की तो इस दौरान उनके कई बयान भी चर्चित रहे। जिनमें राहुल का एक बयान ‘मोहब्बत की दुकान’ वाला भी था। राहुल ने कहा था कि जनता से जुड़ने के लिए ‘नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’....